The Lallantop

विराट की हरकतों से टीम इंडिया... कोहली को अब क्यों मिली गावस्कर से सीख?

विराट कोहली को फिर से हिदायत मिली है. ऑस्ट्रेलिया में उनकी हरकतों से टीम इंडिया का नुकसान हुआ है, ऐसा लेजेंडरी ओपनर सुनील गावस्कर को लगता है. सनी पाजी की मानें तो विराट की हरकतें टीम इंडिया को फंसा देती हैं.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली के व्यवहार की फिर आलोचना हुई है (AP, स्क्रीनग्रैब)

विराट कोहली की हरकतें टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. फ़ैन्स के साथ होने वाली उनकी भिड़ंत से टीम इंडिया के बाक़ी क्रिकेटर्स पर दबाव बढ़ता है. ऐसा लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है. गावस्कर ने ये बातें सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली द्वारा फ़ैन्स को चिढ़ाने पर कहीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल सिडनी टेस्ट के दौरान विराट ने फ़ैन्स को 'सैंडपेपर-कांड' की याद दिलाकर ट्रोल किया था. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को हिलाने वाली इस घटना को याद करते हुए कोहली ने अपने ट्राउजर की दोनों जेबें उलट दी थीं. और साथ ही अपनी ट्राउजर में झांका भी था. दरअसल सैंडपेपर-कांड में ये सारी घटनाएं हुई थीं. जब कैमरन बैनक्रॉफ़्ट ने सैंडपेपर को पहले जेब में और फिर अपनी ट्राउजर में छिपाने की असफल कोशिशें कीं.

यह भी पढ़ें: शमी के साथ BCCI के व्यवहार पर भड़के शास्त्री-पॉन्टिंग बोले- ये तो बड़े ही…

Advertisement

उनकी ये कोशिशें कैमरे में कैद हो गईं और इस पर खूब बवाल हुआ. विराट ने इसी की याद दिलाते हुए लोकल फ़ैन्स को ट्रोल किया. और गावस्कर इस चीज से नाखुश हैं. उनका मानना है कि ऐसी हरकतों के चलते ही टीम के बाक़ी मेंबर्स फ़ैन्स के निशाने पर आ जाते हैं. सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड के अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा,

'कोहली को ये बात समझनी होगी कि वह क्राउड से जैसा रिएक्ट करते हैं, उससे उनके खुद के टीममेट्स पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है. ये लोग भी दर्शकों के निशाने पर आ जाते हैं.'

बता दें कि इस सीरीज़ से पहले कोहली की खूब चर्चा हुई थी. ऑस्ट्रेलियन अख़बारों ने उनके बारे में खूब लिखा. पहले टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक भी आया. लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा. बॉक्सिंग डे टेस्ट में तो उन्होंने डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास को कंधा भी मार दिया. इस घटना ने खूब चर्चा बटोरी.

Advertisement

इसके बाद विराट जब भी बैटिंग पर आए, लोगों ने उनकर खूब मखौल बनाया. हालांकि, इस बात के लिए कोहली को सहानुभूति भी मिली. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे ग़लत बताया. इस मसले पर गावस्कर ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि कोहली को 19 साल के क्रिकेटर से नहीं भिड़ना चाहिए था.

वीडियो: हेड कोच गौतम गंभीर के साथ विवाद पर विराट कोहली का नया बयान, क्या कहा दिया?

Advertisement