The Lallantop

धोनी के बल्लेबाज़ ने लगाए 1 ओवर में 7 छक्के, तोड़े बड़े-बड़े RECORDS

रुतुराज गायकवाड़ की बैटिंग देखी.

Advertisement
post-main-image
रुतुराज गायकवाड़. फोटो: Video Screengrab Twitter

रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. रुतुराज लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे दूसरे क्वार्टर फाइनल में रुतुराज गायकवाड़ ने 159 गेंदों में 220 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने अविश्वसनीय 16 छक्के और 10 चौके लगाए.

Advertisement

उनकी इस शानदार पारी की मदद से महाराष्ट्र की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 330 रन बनाए. इस पूरी पारी में अकेले रुतुराज छाए रहे. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा है पारी के 49वें ओवर की. जिसमें रुतुराज ने ऐसा कहर बरपाया कि हर कोई उसका ज़िक्र कर रहा है.

पारी के 49वें ओवर में उत्तर प्रदेश के कप्तान करन शर्मा ने शिवा सिंह को गेंद सौंपी. जिस वक्त वो गेंदबाज़ी करने आए, तब महाराष्ट्र की टीम 48 ओवर में 272 रन बनाकर खेल रही थी. रुतुराज 147 गेंदों में 165 रन की शानदार पारी खेलकर खड़े थे. लग रहा था टीम 300 रन तक पहुंच जाएगी. लेकिन पारी के 49वें ओवर में रुतुराज ने वो किया कि उनकी शानदार पारी बेमिसाल में बदल गई.

Advertisement

उन्होंने शिवा के एक ओवर में लगातार सात छक्के मारे. सात छक्के इसलिए क्योंकि उन्होंने नो बॉल को भी छह रन के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया. इसके साथ उन्होंने ओवर से कुल 43 रन लूटे. जो कि लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे अधिक है.

Advertisement

इस ओवर के खत्म होने के बाद महाराष्ट्र की टीम 315 पर और रुतुराज 200 रन के पार पहुंच गए. आखिरी ओवर में गायकवाड़ ने दो छक्के और लगाए. साथ ही टीम को 330 रन तक पहुंचाया.

महाराष्ट्र टीम के कप्तान ने आखिर तक नॉट-आउट रहते हुए 220 रन की पारी खेली. लिस्ट ए क्रिकेट में ये रुतुराज का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया है. इससे पहले उन्होंने कभी भी लिस्ट ए दोहरा शतक नहीं लगाया था. इस दोहरे शतक के साथ वो 11वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है.

IPL में हमने कितनी ही बार रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते देखा है. जहां पर उन्होंने कमाल किया है. रुतुराज IPL के अगले सीज़न में भी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते दिखेंगे. उन्हें उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. जिन्हें CSK ने इस साल रिटेन किया है. 

शिखर धवन ने बताया, दूसरे वनडे में संजू को क्यों नहीं खिलाया?

Advertisement