The Lallantop

केएल राहुल की आलोचना वाले ट्वीट्स पर वेंकटेश प्रसाद ने अब क्या कह दिया?

राहुल का बहुत सम्मान करते हैं वेंकी.

Advertisement
post-main-image
वेंकटेश प्रसाद - केएल राहुल (फोटो - India Today, PTI)

वेंकटेश प्रसाद. बीते कुछ हफ्तों में खूब चर्चा में रहे. केएल राहुल पर इनके ट्वीट्स ने खूब बवाल कराया. राहुल की फॉर्म पर वेंकी ने काफी सारे ट्वीट्स किए. इन ट्वीट्स पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कमेंट किया. इन कमेंट्स के बाद मामला और बढ़ा. ट्विटर पर काफी सवाल-जवाब हुए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये सिलसिला लगभग एक महीने चला. और फिर केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ के पहले ही मैच में फिफ्टी मारी. जिसके बाद वेंकी ने राहुल की तारीफ भी की. इसके बाद भी वेंकी को काफी कुछ सुनना पड़ा. और अब उन्होंने इस पूरे मामले पर बात की है. वेंकी ने CNN न्यूज़ 18 से कहा,

'मेरे मन में किसी के खिलाफ़ कुछ भी नहीं है. मुझे जो महसूस होता है, मैं वो बोलता हूं. कुछ लोगों को ये बात ठीक लगती है, कुछ को नहीं. यह उनके ऊपर है. ऐसा नहीं है कि मैंने सिर्फ केएल राहुल के बारे में बात की है. मैंने बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे सरफ़राज़ अहमद पर भी अपने विचार रखे थे. मैंने यह तय किया था कि मैं लाइन ना क्रॉस करूं, बस इतनी सी बात है. कुछ लोगों ने इसे बहुत गंभीरता से लिया, और कुछ ने आलोचना की.'

Advertisement

वेंकी ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि उन्होंने राहुल की आलोचना इसलिए की, क्योंकि वह उन्हें शुरुआती दिनों से ही जानते हैं. वेंकी ने यह भी कहा कि राहुल अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा,

'देखिए, मेरे मन में केएल राहुल के लिए बहुत सम्मान है. मैंने उन्हें अंडर-16 के दिनों से देखा हुआ है. लगभग 15 साल से. मैंने कर्नाटक, NCA और इंडियन टीम में भी उनके साथ काम किया हुआ है. उन्हें बहुत सपोर्ट मिला और उनके पोटेंशियल को देखते हुए यह ठीक भी है. लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया है. मुझे यकीन है कि यह अगले कुछ महीनों में बेहतर हो जाएगा. लेकिन इसके बावजूद, मैं कठोर नहीं था. मुझे अपनी भावनाएं व्यक्त करनी ही थीं.'

बता दें कि वेंकटेश प्रसाद ने काफी दिनों तक लगातार ट्वीट्स कर राहुल पर चर्चा की थी. उनके ट्वीट्स देखते हुए आकाश चोपड़ा ने वेंकी को एजेंडा चलाने वाला बता दिया था. बाद में वेंकटेश ने इस पर काफी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. वह इतने गुस्सा थे कि उन्होंने आकाश चोपड़ा के वीडियो पर चर्चा करने के ऑफर को भी ठुकरा दिया था.

Advertisement

वीडियो: रोहित शर्मा का सूर्यकुमार यादव को इतना बैक करना, वर्ल्ड कप के अरमानों पर पानी फेर देगा!

Advertisement