आप सोते रह गए, मिशेल स्टार्क ने खेल कर दिया
दूसरी ही बॉल पर ट्रेंड हुए पृथ्वी शॉ.
Advertisement

Adelaide Test Day 1 की दूसरी ही बॉल पर बोल्ड हो गए Prithvi Shaw (एपी फोटो)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो चुकी है. एडिलेड में शुरू हुए डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीता. पहले बैटिंग का फैसला किया. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ओपन करने पहुंचे. गेंद मिशेल स्टार्क के हाथ में थी. पहली बॉल, गुड लेंथ पर थी. शॉ ने इसे हल्के हाथों से डिफेंड किया. फिर आई दूसरी बॉल. कवर्स में फील्डर नहीं लगा था. बॉल गुड लेंथ पर पड़ी इनस्विंगर थी. शॉ ललचा गए. ड्राइव के लिए लपके. बॉल ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधे स्टंप में घुस गई. शॉ मैच की दूसरी ही बॉल पर वापस चल लिए. इसके साथ ही शुरू हो गई अंतहीन बहस. सेलेक्टर सही या फैन?
हालांकि कुछ लोग शॉ के सपोर्ट में भी थे.
बता दें कि शॉ को लंबे वक्त से हिलती गेंदों से दिक्कत है. IPL 2020 में भी वह अंदर आती और बाहर जाती दोनों तरह की गेंदों पर आउट हुए थे. अब देखने वाली बात होगी कि दूसरी पारी में में वह अपने आलोचकों को कैसे जवाब देंगे. जानने लायक यह भी है कि यह शॉ के टेस्ट करियर का पहला सिंगल डिजिट स्कोर है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement