The Lallantop

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने एक लाइन में बताया, क्या कर सकते हैं ऋषभ पंत!

जानने लायक है ये बात.

Advertisement
post-main-image
Rishabh Pant Batting और Keeping करते वक्त अलग-अलग ही लगते हैं (एपी फाइल)
ऋषभ पंत. टीम इंडिया के विकेटकीपर. डेब्यू के बाद से ही ख़बरों में बने रहते हैं. बीते महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत ने अपनी बैटिंग से फिर सुर्खियां बटोरी. हालांकि उनकी बैटिंग स्टाइल से अक्सर लोग नाखुश रहते हैं. इस मामले में अब टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी अपनी राय रखी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मैचों में पंत ने बल्ले से जो किया, वो भुला पाना आसान नहीं होगा. हालांकि इन मैचों में भी पंत ने अपनी स्टाइल से ही बैटिंग की. हालात भले भारत के पक्ष में नहीं थे, लेकिन पंत का गेम अटैकिंग ही रहा. #सबसे अलग हैं Pant इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले इस बारे में बात करते हुए श्रीधर ने कहा कि पंत के पास एक ही पल में लोगों को खुश और निराश करने की क्षमता है. और यही उनको बाकियों से अलग बनाती है. श्रीधर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
'ऋषभ के साथ आप जो देख रहे हैं आपको वही मिलेगा. वह आपको हार्ट-अटैक दे सकता है, वह आपके दिल में दर्द दे सकता है, वह आपका दिल तोड़ सकता है, लेकिन साथ ही वह आपको ऐसे पल भी दे सकता है जो आपकी सांसें रोक देंगे.'
पंत के बारे में श्रीधर ने आगे कहा कि वह अभी काफी चीजें सीख रहे हैं. साथ ही वह अपनी विकेटकीपिंग को बेहतर करने की कोशिशों में भी लगे हैं. श्रीधर ने कहा,
'ऑस्ट्रेलिया टूर पर कई ऐसे मौके आए जब उसने विकेटकीपिंग पर आधा या एक घंटा एक्स्ट्रा देने के लिए अपनी बैटिंग के वक्त की क़ुर्बानी दे दी. यह सबके लिए अच्छी ख़बर है.'
ऑस्ट्रेलिया टूर पर पंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. सीरीज के पहले टेस्ट में ना खेले पंत ने 68 की ऐवरेज से 274 रन बनाकर सीरीज का अंत किया. इस सीरीज में उनसे ज्यादा रन सिर्फ मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ही बना पाए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement