The Lallantop

ऋतुराज ने ऐसा कमाल किया कि आगरकर पछता रहे होंगे!

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के कप्तान Ruturaj Gaikwad की जबरदस्त फॉर्म जारी है. 8 जनवरी को गोवा के खिलाफ मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली. इस दौरान ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

Advertisement
post-main-image
ऋतुराज गायकवाड़ ने गोवा के खिलाफ 134 रन बनाए. (फोटो- PTI)

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई. बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका नहीं दिया. यह चौंकाने वाला था, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में गायकवाड़ ने दमदार बैटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने शतक भी जड़ा. उन्हें भरोसा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किए जाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ निराश नहीं हुए. मौजूदा समय में वह महाराष्ट्र की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बैटिंग का जलवा दिखा रहे हैं. 8 जनवरी को गोवा के खिलाफ मैच में उन्होंने मुश्किल हालात में सेंचुरी लगाई. इस दौरान उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. उनकी शतकीय पारी के चलते महाराष्ट्र की टीम एक अच्छा टोटल बनाने में सफल रही.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गायकवाड़ के शतक ने महाराष्ट्र को संभाला

महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने गोवा के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. उनका यह फैसला तब गलत साबित हुआ जब महज 2 रन पर टीम के 3 विकेट गिर गए. सलामी बैटर पृथ्वी शॉ 1 रन बनाकर आउट हुए. जबकि, अर्शिन कुलकर्णी और अंकित बावने खाता भी नहीं खोल पाए. ऐसे में पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला. उन्होंने विकी ओस्टवाल के साथ शतकीय साझेदारी की. ओस्टवाल 82 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नौवें नंबर पर बैटिंग करने आए राजवर्धन हैंगरगेकर ने कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ने 91 रनों की पार्टनरशिप करके महाराष्ट्र को 249 रनों के टोटल तक पहुंचा दिया. गायकवाड़ ने इस दौरान इत्मिनान से बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंद पर 134 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौकों के अलावा 6 छक्के भी उड़ाए. वहीं, अगर राजवर्धन हैंगरगेकर की बात करें तो उन्होंने तेज-तर्रार बैटिंग करते हुए 19 गेंदों पर 32 रन जड़ दिए.

ये भी पढ़ें: न थे कमिंस, न हेजलवुड और न ही लायन, बैजबॉलर्स पर अकेले भारी पड़ गए स्टार्क

Advertisement
गायकवाड़ ने की अंकित बावने के रिकॉर्ड की बराबरी

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की बात करें, तो यह कीर्तिमान अंकित बावने के नाम दर्ज है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 15 शतक लगाए हैं. अंकित बावने ने ये 15 सेंचुरी 94 इनिंग्स में लगाईं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 59 पारियों में 15 शतक जड़ दिए. विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बैटर्स की बात करें, तो ऋुतुराज गायकवाड़ 15, अंकित बावने 15, देवदत्त पडिक्कल 13, मयंक अग्रवाल 13 और मनन वोहरा ने 11 शतक लगाए हैं.    

जबरदस्त फॉर्म में हैं ऋतुराज

मौजूदा समय में ऋुतराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपनी बैटिंग से कहर बरपाया है. उन्होंने महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए अब तक 7 मैचों में 413 रन बनाए हैं. इस दरमियान उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक निकला. वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें, तो ऋतुराज गायकवाड़ का यह 20वां शतक है. अपनी 132 रन की पारी के दौरान उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे किए. 

वीडियो: टीम इंडिया की हार पर गौतम गंभीर ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement