The Lallantop

वीमेंस वर्ल्ड कप में 'धनुष-बाण', फैंस विराट कोहली ढूंढ लाए

साउथ अफ्रीका की Tazmin Brits ने शतक लगाया. यह ब्रिट्स का इस साल वनडे में पांचवां शतक है. वो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने 2024 में किया था खास सेलिब्रेशन. (Photo-PTI)

वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप में छह अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (South Africa vs New Zealand) का सामना हुआ. मैच रहा साउथ अफ्रीका के नाम और सोशल मीडिया साउथ अफ्रीका बल्लेबाज तजनिम ब्रिट्स (Taznim Brits) के. इसकी वजह है उनका सेलिब्रेशन. इस मुकाबले में शतक लगाने के बाद ब्रिट्स ने जिस अंदाज में जश्न मनाया, उसने भारतीय फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) की याद दिला दी है. ऐसा क्या था इस सेलिब्रेशन में हम आपको बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
तजनिम का खास सेलिब्रेशन

साउथ अफ्रीका की पारी के 31वें ओवर में तजनिम ने शतक लगाया. हालीडे की गेंद पर सिंगल लेकर तजनिम ने अपने 100 पूरे किए.  यह ब्रिट्स का इस साल वनडे में पांचवां शतक है. इसी के साथ वो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं.  जैसे ही उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाकर रन पूरा किया, वो एक घुटने के सहारे जमीन पर बैठीं, पीछे से कुछ निकालने का इशारा किया. ठीक वैसे जैसे तरकश में से तीर निकाल रही हों. इसके बाद उन्होंने तीर चलाने का इशारा किया और अपने शतक का जश्न मनाया.

Advertisement
कोहली ने 2024 में किया था ऐसा सेलिब्रेशन

तजनिम के इस सेलिब्रेशन से फैंस को विराट कोहली याद आ गए. दरअसल, साल 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. तब टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली फील्डिंग करते हुए तीर चलाने का इशारा करते हुए नजर आए थे. हालांकि‍, तजनिम के सेलिब्रेशन की वजह कुछ और है. मैच के बाद उन्होंने इसका खुलासा भी किया. तजनिम से जब इस सेलिब्रेशन की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा,

हमसे शुरुआत में पूछा गया था कि हम कैसे सेलिब्रेट करेंगे. मैंने कहा था कि जो फैंस कहेंगे हम वही करेंगे. तब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की दो बच्चियों ने इस तरह से सेलिब्रेट करने को कहा था. इसी वजह से मैंने यह सेलिब्रेशन किया. 

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, बाएं हाथ की स्पिनर नोंकुलुलेको मलाबा ने चार विकेट लिए, जिससे न्यूजीलैंड की पारी 47. 5 ओवर में महज 231 रन पर सिमट गई. टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 69 रन पर ऑलआउट होने वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले में हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 232 रनों का लक्ष्य 40.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर या आगरकर ने नहीं, राहुल द्रविड़ ने की थी 'कप्तान गिल' की खोज 

मलाबा ने 10 ओवर में 40 रन दिए और चार विकेट लिए. इसके अलावा एक रन आउट भी किया. उनके प्रदर्शन के कारण एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम 48 ओवर के अंदर ही ऑल आउट हो गई. मलाबा ने 85 रन बनाने वाली सोफी डिवाइन,  और 45 रन बनाने वाली ब्रुक हालिडे को पवेलियन की राह दिखा दी.

साउथ अफ्रीका को मिला जीत का फायदा

इस जीत से साउथ अफ्रीका का मनोबल बढ़ेगा. टीम अगले मैच में नौ अक्टूबर को विशाखापत्तनम में मेजबान भारत का सामना करेगी. इससे पहले कीवी टीम के खिलाफ जीत ने उनका नेट रन रेट सुधार दिया है. इस मैच से पहले टीम -3.773 के सबसे खराब नेट रन रेट के साथ तालिका में सबसे नीचे थी, लेकिन अब -1.424 के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. 

साल 2000 के विश्व कप चैंपियन न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी हार है. टीम को अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों से हराया था. न्यूजीलैंड अब अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसका अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में बांग्लादेश से होगा.

वीडियो: भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज की लेकिन सुनील गावस्कर निराश दिखे; उन्होंने ये वजह बताई...

Advertisement