The Lallantop

टीम इंडिया को भारत नहीं लौटने दे रहे तूफान के बारे में कितना जानते हैं?

T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने के बाद अबतक भारतीय टीम बारबाडोस से नहीं निकल पाई है. बारबाडोस में Hurricane Beryl की वजह से वहां का मौसम काफी खराब हो गया है.

Advertisement
post-main-image
तूफान बेरिल की वजह से भारतीय टीम फंसी (फोटो-पीटीआई/CIRA)

29 जून की रात बारबाडोस में टीम इंडिया T20 क्रिकेट में विश्व विजेता बन गई. साउथ अफ्रीका को मात देकर भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. पूरा देश विजयी टीम की वापसी का इंतजार कर रहा है. लेकिन अपने वतन से दो हजार किलोमीटर दूर टीम इंडिया कैरेबियाई देश में फंस गई है. इस बीच खबर आई कि बाराबाडोस में एक बड़े तूफान ने दस्तक दी है. जिससे आपातकालीन स्थिति पैदा हो चुकी है. एयरपोर्ट बंद किये जा चुके हैं. ऐसे में

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हरिकेन बेरिल आज 1 जून रात को बारबाडोस में लैंडफॉल करेगा, जिसकी वजह से वहां का एयरपोर्ट भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसलिए अब भारतीय टीम मौसम ठीक होने और बारबाडोस एयरपोर्ट खुलने के बाद एक विशेष चार्टर्ड प्लेन से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. 

इससे पहले टीम इंडिया को 1 जुलाई को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था और वहां से भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया को बारबाडोस से बाहर निकलने के लिए 2 जुलाई की सुबह तक इंतजार करना पड़ सकता है. टीम और स्टाफ सीधे बारबाडोस से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. ऐसे में भारतीय टीम के 3 जुलाई तक देश पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement

आजतक के मैनेजिंग एडिटर विक्रांत गुप्ता जो फिलहाल बारबाडोस में मौजूद हैं, उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा,

 'बारबाडोस हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है. अब यहां कर्फ्यू जैसी स्थिति है और किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. अगले 6 घंटों में तूफान बेरिल के लैंडफाल करने की आशंका है. बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. बेरिल को कैटेगरी 4 (दूसरा सबसे गंभीर तूफान) में अपग्रेड कर दिया गया है. टीम इंडिया होटल के अंदर ही रहेगी. कोई नहीं जानता कि अगले 24 घंटों में क्या होने वाला है. ट्रैवल प्लान को लेकर अभी अनिश्चिता कायम है'.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेरिल' कैरेबियाई देशों में इस सीज़न का पहला तूफान है. अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र (NHC) ने बेरिल को "बेहद खतरनाक तूफान" की श्रेणी 4 में रखा है. इसमें 111-130 मील प्रति घंटे (179-209 किमी/घंटा) की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. बारबाडोस, डोमिनिका, ग्रेनाडा, मार्टीनिक, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइन जैसे कैरेबियाई द्वीपों के पास इस बड़े तूफान के और मजबूत होने की उम्मीद है. अनुमान है कि बेरिल तूफान - तेज हवाएं, खतरनाक तूफान और लहरें लाएगा. NHC ने अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है. एक जुलाई को बारबाडोस और विंडवार्ड द्वीप समूह में 3 से 6 इंच बारिश होने की उम्मीद है. जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना रहेगा. 

Advertisement

फोरकास्टर्स का कहना है कि तूफान बेरिल पहले से ही 115 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है और पश्चिमी कैरेबियाई द्वीपों तक पहुंचने से पहले इसके और मजबूत होने की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय फैन्स इस खतरनाक तूफान में फंसी टीम इंडिया के सकुशल होने और सुरक्षित वतन वापसी की उम्मीद में हैं. 
 

वीडियो: मथुरा में पानी की टंकी गिरने से 2 की मौत 13 घायल, UP की Yogi सरकार पर सवाल

Advertisement