The Lallantop

"बुमराह को कैसे पटाया?" पत्नी संजना ने मुंह बंद करा दिया, कहा - "चप्पल जैसा मुंह... सोच-समझकर बोलो"

इससे पहले भी यूजर्स को करारा जवाब दे चुकी हैं संजना

post-main-image
बुमराह ने ट्रोल की बोलती बंद की (INSTA/sanjanaganesan)

संजना गणेशन (Sanjana Ganesan). स्पोर्ट्स एंकर और क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ. संजना इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप को कवर कर रही है. वो ICC की तरफ से टूर्नामेंट में एंकर की भूमिका निभा रही हैं. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार, 9 नवंबर से शुरू होने वाले हैं. ऐसे में वो मैच को कवर करने के लिए वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं.

9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. और इसके अगले ही दिन भारत और इंग्लैंड एडिलेड ओवल में भिड़ेंगे. और इस मैच से पहले संजना ने एडिलेड ग्राउंड से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की. जिसके बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने का प्रयास किया. लेकिन संजना ने मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.

# Sanjana ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इंडियन स्पोर्ट्स एंकर ने 8 नवंबर को एडिलेड ओवल के स्टैंड से एक फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

‘एडिलेड में इस समय मौसम खूबसूरत है.’

हालांकि उनकी ये फोटो एक फॉलोवर को रास नहीं आया. उन्होंने संजना को ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा,

“मैडम आप इतनी खूबसूरत भी नहीं हो, लेकिन आपने बुमराह को कैसे पटा लिया?”

सोशल मीडिया यूजर का ये कमेंट पढ़कर संजना से रहा नहीं गया और वो उसे मुंहतोड़ जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा,

“और खुद जो चप्पल जैसा मुंह लेकर घूम रहे हो उसका क्या?”

संजना द्वारा अपनी बेइज्जती होने के बाद यूजर ने तुरंत अपना कमेंट डिलीट कर दिया. इसके बाद संजना ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा,

“मेरे द्वारा जवाब दिए जाने के बाद यूजर अपसेट हो गया और उसने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया. जब आप एक नेगेटिव कमेंट को अपने ऊपर नहीं ले सकते तो मैं हर दिन कैसे सैकड़ों गंदे कमेंट्स को सहूंगी. इसलिए किसी को आप सोशल मीडिया पर काफी सोच-समझकर ही कुछ बोलें.”

# इंग्लिश टीम को किया था ट्रोल

दरअसल संजना ट्रोल करने के अपने अंदाज को लेकर मशहूर रही है. इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज़ के दौरान उन्होंने अंग्रेज फैन्स को जमकर ट्रोल किया था. 12 जुलाई को खेले गए वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम महज़ 110 रन पर आउट हो गई थे. टीम के चार बल्लेबाज डक यानी बिना खाता खोले आउट हो गए थे. जिसके बाद निराश इंग्लिश फ़ैन्स मैच छोड़कर फूड कोर्ट की तरफ खाने चले गए. 

और फूड कोर्ट में ‘क्रिस्पी डक’ नाम का एक स्टॉल भी था. इस स्टॉल के मेन्यू में ‘डक रैप’ और 'डक फैट चिप्स' जैसे आइटम थे. बस फिर क्या था, संजना ने इसी स्टॉल से इंग्लिश टीम और फ़ैन्स को ट्रोल कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.संजना गणेशन ने वायरल वीडियो में कहा कि मैदान के अंदर के 'डक' तो शानदार थे, अब मैदान के बाहर के 'डक' को देखते हैं. संजना ने कहा,

“स्टेडियम के बाहर का फूड कोर्ट इंग्लिश फ़ैन्स से भरा हुआ है, क्योंकि वो क्रिकेट नहीं देखना चाहते हैं. यहां बहुत सारे स्टोर हैं, जिन पर खाने की कई सारी चीजें हैं. लेकिन हम एक ऐसे स्टॉल पर आए हैं, जहां से अंग्रेज बचना चाहेंगे, क्योंकि इसे 'क्रिस्पी डक' कहा जाता है. हमने एक 'डक रैप' लिया है. और हम देखना चाहते हैं कि मैदान के बाहर का 'डक' कैसा है, क्योंकि मैदान पर 'डक' काफी शानदार रहा है.”

संजना गणेशन की बात करें तो भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से साल 2021 में शादी की थी. बुमराह चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था.

रोहित शर्मा की चोट भारत को वर्ल्ड कप जीतने से रोक देगी?