वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगी है. जिसके लिए टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ खेल रही है. वर्ल्ड कप में इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ़ करेगी. और इस मैच से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ (Haris Rauf) ने टीम इंडिया को चुनौती दी है.
पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ़ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया की कोशिश इस साल पाकिस्तानी टीम से बदला लेने की होगी. 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीम्स आमने-सामने होंगी. और इस मैच से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टीम इंडिया के बैट्समैन को चेताया है.
'मुझे खेल पाना आसान नहीं'...T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने टीम इंडिया को चेताया
23 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला.

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के मुताबिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए उनको खेल पाना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा,
‘अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका, तो टीम इंडिया के लिये मुझे खेल पाना आसान नहीं होगा. मैं बहुत खुश हूं कि यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. यह मेरा घरेलू मैदान है क्योंकि मैं BBL में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलता हूं. मुझे पता है कि यहां कैसे खेलना है. मैंने इसके लिए रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है, कि भारत के खिलाफ़ कैसे गेंदबाजी करनी है.’
हारिस रऊफ़ ने आगे कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर काफी दवाब रहता है. उन्होंने कहा,
‘भारत और पाकिस्तान के मैच में काफी दबाव रहता है. विश्व कप में मैंने यह दबाव महसूस किया. लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैच में वह प्रेशर फील नहीं हुआ, क्योंकि मुझे पता था कि मुझे अपना बेस्ट देना है.’
पिछली बार UAE में हुए T20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ़ किसी भी वर्ल्ड कप की पहली जीत हासिल की थी. वहीं हाल ही में दोनों टीम्स के बीच एशिया कप में दो मुकाबले हुए थे. जहां ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. लेकिन सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान ने बाज़ी मारी थी. वहीं हारिस रऊफ की बात करें तो वो इस समय इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के बैटर उनकी धमकी का किस तरह से जवाब देते हैं.
जसप्रीत बुमराह के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने से किसको फायदा हो गया?