The Lallantop

इंडिया की तारीफ़, किन दो प्लेयर्स के फ़ैन हो गए सचिन तेंडुलकर?

T20 World Cup 2024 Semifinal में India ने England को 68 रन से पीट दिया. इस जीत की सारी दुनिया तारीफ़ कर रही है. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी इस पर कॉमेंट किया है.

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड को हराकर फ़ाइनल में पहुंचा भारत (AP)

भारतीय क्रिकेट टीम T20 World Cup 2024 Final में पहुंच गई है. गयाना में बारिश और धीमी पिच से निपटते हुए, रोहित की टीम ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया. इस जीत के नायक रहे अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव. जीत के बाद तमाम दिग्गजों ने टीम इंडिया की तारीफ़ की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर लिखते हैं,

'एक चैलेंजिंग पिच पर, 171 तक पहुंचने के लिए इंडिया ने बेहतरीन बैटिंग की. अपने पहले तीन ओवर्स की पहली गेंद पर अक्षर ने महत्वपूर्ण विकेट्स निकाले. और कुलदीप यादव की बीच के ओवर्स की जादूगरी ने इंग्लैंड को पस्त कर दिया. 171 का हमारा टोटल, 167 के पार स्कोर से थोड़ा ऊपर था, लेकिन हमारी बोलिंग ने इसे बहुत बड़ा बना दिया. एक कमाल का टीम एफ़र्ट.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: विराट के आउट होने से ज्यादा दुख देगी ड्रेसिंग रूम से आई ये तस्वीर!

36 गेंदों पर 47 रन बनाने वाले सूर्या की तारीफ़ में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने लिखा,

'SKY ने कठिन पिच पर T20 खेलने की कला दिखाई. सर्वाइव किया, लेकिन रन रेट गिरने नहीं दिया. बड़े मैच और कठिन हालात में उनका बेस्ट निकलकर आता है.'

Advertisement

कैफ़ ने एक और पोस्ट में टीम की तारीफ़ की. ये लिखते हैं,

'बोलिंग, बैटिंग, फ़ील्डिंग टैक्टिक्स, क्या प्रदर्शन रहा टीम इंडिया.'

पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने पोस्ट किया,

'आज टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बल्लेबाजों ने पिच को वास्तविकता से बेहतर दिखाया, बोलर्स आए तो उन्होंने इंग्लैंड को पस्त ही कर दिया. कमाल का खेले. फ़ाइनल में अभी तक ना हारीं दो टीम्स, कमाल का मैच होगा.'

कप्तान रोहित की तारीफ़ में एस बद्रीनाथ ने पोस्ट किया,

'इस T20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित के लिए मेरा सम्मान डबल हो गया.'

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारत की तारीफ़ करते हुए इंग्लैंड की मौज भी ले ली. उन्होंने लिखा,

'बढ़िया खेले लड़कों, शुभरात्रि ससुराल वालों.'

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने पोस्ट किया,

'यक़ीन.'

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. बारिश के चलते गेम रुकने तक ये फैसला सही भी साबित होता दिखा. आठ ओवर्स में भारत ने दो विकेट खोकर सिर्फ़ 65 रन बनाए थे. विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने बड़ी साझेदारी कर, भारत की मैच में वापसी करा दी. अंत में हार्दिक, जडेजा और अक्षर ने बढ़िया फ़िनिश करते हुए टीम इंडिया को बीस ओवर्स में 171 रन तक पहुंचा दिया.

रोहित ने 57, सूर्या ने 47, हार्दिक ने 23, जडेजा ने 17 और अक्षर ने 10 रन जोड़े. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा, तीन विकेट निकाले. जवाब में इंग्लैंड पहले तीन ओवर्स तक ठीक दिखा. लेकिन चौथे ओवर की पहली गेंद पर इनकी चेज़ डिरेल हो गई. अक्षर पटेल ने जॉस बटलर को विकेट के पीछे कैच कराया. और इंग्लैंड वाले फिसलते ही चले गए.

हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 25 रन का योगदान दिया. बटलर ने 23 रन बनाए थे. जोफ़्रा आर्चर ने 21 रन जोड़े. इंग्लैंड वाले 103 रन पर सिमट गए. भारत के लिए अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन, जबकि बुमराह ने दो विकेट लिए. अक्षर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग, कुलदीप यादव, IndvsEng पर क्या कहा?

Advertisement