टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप के फाइनल (T20 World Cup Final 2024) में पहुंच चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली बंपर जीत (India vs England) के साथ. सेमीफाइनल मैच में इंडियन टीम ने 68 रनों से जीत हासिल की. हालांकि, इस मुकाबले में भी विराट कोहली (Virat kohli Out of form) का बल्ला खामोश रहा. जिसको लेकर फैन्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की. इधर, कप्तान रोहित शर्मा ने आउट ऑफ फॉर्म कोहली (Rohit Sharma Backs Virat kohli) का सपोर्ट किया है.
रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कोहली को लेकर कहा कि उनका बेस्ट फाइनल मैच में आएगा. रोहित ने कहा,
Virat Kohli के सपोर्ट में आए Rohit Sharma, फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को चुप करा दिया!
T20 World Cup 2024 में India vs England मैच में भी Virat kohli कुछ खास नहीं कर पाए. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है.
.webp?width=360)

“कोहली एक क्वालिटी प्लेयर हैं. कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजर सकता है. हमें उनकी क्लास के बारे में अच्छे से पता है और हम इन बड़े मैच में उनके महत्व को जानते हैं. उनके लिए फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं रही है. जब आपने 15 साल तक क्रिकेट खेला हो तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती. वो अच्छे दिख रहे हैं. उनकी बैटिंग में इंटेंट दिख रहा है. वो शायद अपना बेस्ट परफॉर्मेंस फाइनल के लिए बचा कर रख रहे हैं. हम फाइनल में बिल्कुल कोहली का समर्थन करेंगे.”
ये भी पढ़ें: T20 World Cup Final में पहुंच रोए रोहित शर्मा, पास आकर विराट कोहली ने...
साथ ही रोहित ने फाइनल मुकाबले को लेकर भी बात की. इंडियन कैप्टन ने कहा,
फॉर्म की तलाश में Virat Kohli“हम एक टीम के रूप में बहुत शांत रहे हैं. हमें पता है कि ये एक बड़ा अवसर है. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम शांत रहें. संयमित रहने से आपको अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है और इसकी आवश्यकता होगी. हमें पूरे 40 ओवरों के दौरान अच्छे निर्णय लेते रहना होगा. इससे हमें खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी हम बहुत स्थिर और शांत थे. इस मैच में हम ज्यादा नहीं घबराए और यही हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा. फाइनल में भी आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और हम यही करना चाहते हैं.”
बात विराट कोहली की करें तो ये T20 वर्ल्ड कप उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं जा रहा है. कोहली इस T20 वर्ल्ड कप में पांच बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए हैं. सात मैच में कोहली सिर्फ 75 रन बना पाए हैं. दो बार तो विराट का खाता ही नहीं खुला है. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच गेंदों में एक रन बनाया था. पाकिस्तान के खिलाफ तीन गेंद में चार रन. जबकि अमेरिका के खिलाफ भी विराट 0 पर आउट हो गए थे. विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 और बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन की पारी खेली थी. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ वो 9 रन बनाकर आउट हो गए. अब देखना होगा कि फाइनल मुकाबले में वो कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं.
वीडियो: T20 World Cup में विराट कोहली ने अपने नाम किया रिकॉर्ड, फ़ैन्स ये देखना नहीं चाहेंगे!











.webp)





.webp)




