T20 World Cup Final में पहुंच रोए रोहित शर्मा, पास आकर विराट कोहली ने...
T20 World Cup Semifinal India जीत गई. ये जीत कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मैच के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम के रास्ते में बैठ रोने लगे थे. उन्हें रोता देख विराट ने...

Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया T20 World Cup 2024 के फ़ाइनल में पहुंच गई है. भारत ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से परास्त किया. इस जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक तस्वीर खूब वायरल है. दरअसल इंग्लैंड को हराने के बाद पविलियन पहुंचे रोहित भावुक हो गए थे. और ये देख विराट उनकी मौज लेने लगे.
गयाना में जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. उनका ये फैसला सही भी साबित होता दिखा. बारिश के चलते गेम रुका, तो भारत ने आठ ओवर्स में दो विकेट खोकर सिर्फ़ 65 रन बनाए थे. विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में निपट गए. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाल लिया. इन्होंने मिलकर 73 रन की साझेदारी की. 113 के टोटल पर रोहित 39 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए.
जबकि 124 के टोटल पर सूर्या भी वापस लौट गए. इन्होंने 36 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने नौ गेंदों पर 17, अक्षर पटेल ने छह गेंदों पर 10 रन जोड़े. भारत ने बीस ओवर्स में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट निकाले.
जवाब में इंग्लैंड ने तीन ओवर्स में 26 रन जोड़ लिए. ये लोग पावरप्ले का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के चक्कर में थे. लेकिन चौथा ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने खेल कर दिया. उन्होंने पहली ही गेंद पर जॉस बटलर को विकेट के पीछे लपकवा दिया. बटलर रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में 23 रन बनाकर आउट हुए. ये विकेट गिरने के बाद, इंग्लैंड संभल ही नहीं पाया.
यह भी पढ़ें: दुर्घटना में फंसी साउथ अफ़्रीका, घंटों तक एयरपोर्ट पर लटके रह गए फ़ाइनलिस्ट्स!
अक्षर के साथ मिलकर कुलदीप यादव ने इन्हें लगातार अंतराल पर झटके दिए. जबकि बचा-खुचा काम जसप्रीत बुमराह ने कर दिया. हैरी ब्रूक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 25 रन की पारी खेली. जबकि जोफ़्रा आर्चर ने 21 रन बनाए. इंग्लैंड वाले 20 ओवर्स में 103 रन ही बना पाए. भारत के लिए अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि बुमराह के खाते में दो विकेट गए.
अक्षर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इन्होंने मैच के बाद कहा,
'मैंने पहले भी पावरप्ले में बोलिंग की है, इसलिए मुझे पावरप्ले में बोलिंग करनी ही थी. यही प्लान था. विकेट अटक रहा था और गेंद नीचे भी रह रही थी, इसलिए मैंने सही एरियाज़ में बोलिंग करने की कोशिश की. विकेट स्लो था, इसलिए मैंने इस मैच में धीमी बोलिंग की कोशिश की, ये मेरे काम आई.
तेज गेंदें डालता तो काम नहीं आतीं, बल्लेबाजों के लिए आसानी होती. हमारे बल्लेबाजों ने बताया था कि विकेट आसान नहीं है, इसलिए हमारे हिसाब से 160 अच्छा टोटल था. रोहित और सूर्या की पार्टनरशिप कमाल की रही. उन्होंने बाउंड्रीज़ मारते हुए स्ट्राइक रोटेट की.'
फ़ाइनल में भारतीय टीम को साउथ अफ़्रीका का सामना करना है. दोनों ही टीम्स इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं. साउथ अफ़्रीका ने सेमीफ़ाइनल में अफ़ग़ानिस्तान को नौ विकेट से मात दी थी. 29 तारीख़, शनिवार को दोनों टीम्स फ़ाइनल में आमने-सामने होंगी. ये मैच बाबेडोस में खेला जाएगा.
वीडियो: T20 World Cup में विराट कोहली ने अपने नाम किया रिकॉर्ड, फ़ैन्स ये देखना नहीं चाहेंगे!

.webp?width=60)

