The Lallantop

बेहूदी, बचकानी... कामरान अकमल को भज्जी ने अबकी कस के हौंक दिया!

Kamran Akmal Sikh धर्म पर अपने कॉमेंट्स के लिए फिर से सुन गए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उन्हें एक बार फिर से लताड़ लगाई है. कामरान को बेहूदा, बचकाना और नालायक कहते हुए हरभजन ने उन्हें सिखों का इतिहास याद दिलाया है.

Advertisement
post-main-image
कामरान अकमल पर फिर बरसे हैं हरभजन सिंह (Getty, X)

कामरान अकमल. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं. संडे से खूब चर्चा में हैं.संडे रात से ही इनका एक वीडियो और उस वीडियो पर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का जवाब वायरल है. भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अकमल ने भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह पर भद्दा कॉमेंट किया था.

Advertisement

इसके बाद हरभजन ने X पर उन्हें सुना दिया था. हरभजन की डांट के बाद, अकमल ने X पर ही माफी मांग ली. लेकिन ये मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. हरभजन ने अब ANI के साथ एक बातचीत में फिर से इस मामले पर अकमल को सुनाया है. ANI से बात करते हुए हरभजन बोले,

'बहुत ही बेतुका बयान और बेहूदी, बचकानी हरकत. ऐसी हरकत, जो एक नालायक ही कर सकता है. इसको मैं क्या कहूं क्योंकि, इनसे जितना मुंह लगोगे, खुद को ही नीचे गिराओगे. ये समझदार लोग तो हैं नहीं जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं.

कामरान अकमल क्रिकेटर होने के नाते, एक इंसानियत के तौर पर उसको ये समझ चाहिए कि किसी भी कौम या धर्म के बारे में अपशब्द बोलने और मज़ाक़ उड़ाने की ज़रूरत नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच में अकमल ने सिख धर्म पर की 'घटिया' बात, हरभजन ने इतिहास याद दिलाया, तो बोले- ‘सॉरी’

कामरान को लताड़ते हुए भज्जी आगे बोले,

‘पहले तो मैं कामरान से ये भी पूछना चाहूंगा कि तुम्हें सिखों का इतिहास पता है. सिख कौन होते हैं? और सिखों ने क्या क्या काम किए हुए हैं आपकी कौम, माताओं बहनों को बचाने के लिए. ये जो आप बोलते हो, ये मज़ाक़ का मुद्दा नहीं है. आप उनसे पूछिए जो आपके पूर्वज थे. कि बारह बजे सिख हमला बोलते थे.

उन मुग़लों के ऊपर और वहां से आपकी माताओं-बहनों को छुड़ाकर लाते थे. ये बकवास करनी बंद करें और अपने आप से मतलब रखिए और हमारे धर्म में दख़लअंदाज़ी मत करिए. और दोबारा कॉमेंट करने की कोशिश भी ना करिए.’

Advertisement

इस बातचीत के दौरान हरभजन को याद दिलाया गया कि अकमल मामले पर माफी मांग चुके हैं. इस पर भज्जी बोले,

‘अच्छी बात है कि बड़ी जल्दी समझ आ गई और माफ़ी मांग ली. ये समझदारी की बात है कि आपने माफ़ी मांग ली. लेकिन दोबारा कभी सिख या किसी और धर्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश ना करें. हम सारे धर्मों का सम्मान करते हैं. किसी को भड़काने की ज़रूरत नहीं है.’

पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे. भारत ने गेंद अर्शदीप को थमाई. अर्शदीप पहले तीन ओवर्स में 21 रन दे चुके थे. और उनके हाथ में गेंद देख कामरान ने लाइव टीवी पर भद्दे कॉमेंट्स किए. और इन कॉमेंट्स के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सुनना पड़ा था. फ़ैन्स के साथ पूर्व क्रिकेटर हरभजन भी उन पर बहुत नाराज़ हुए. और भज्जी का गुस्सा अभी तक उतरा नहीं है.

वीडियो: रोहित-विराट का T20I टीम में नाम ना देख कामरान अकमल को बुरा लगा!

Advertisement