पाकिस्तान क्रिकेट टीम T20 World Cup 2024 से लगभग बाहर हो चुकी है. अमेरिका के खिलाफ़ मिली हार ने जो संभावना बनाई थी, भारत ने उसे और मजबूत कर दिया. दो हार के बाद टीम ने कनाडा को मात दी, लेकिन जैसा माहौल चल रहा है उनका आखिरी मैच खेल पाना आसान नहीं लग रहा.
इनसे ज्यादा बुज़दिल... पाकिस्तानी टीम पर बरसा एक और दिग्गज
Pakistan Cricket Team लगातार डांट सुन रही है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ही अपनी टीम के पीछे पड़े हैं. और इसका कारण है इनका खुद का प्रदर्शन. एक पूर्व क्रिकेटर ने तो इन्हें बुज़दिल यानी कायर तक बता दिया है.

और अगर ये मैच बारिश से धुला, तो पाकिस्तान ग्रुप स्टेज़ में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा. और इसी प्रदर्शन के चलते इन लोगों की खूब आलोचना हो रही है. फ़ैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक, सारे एक तरफ होकर अपनी क्रिकेट टीम को सुना रहे हैं.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान नज़ीर ने भी टीम के कप्तान बाबर और उनके साथियों को खूब सुनाया है. एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान नज़ीर ने टीम को बुज़दिल तक बोल दिया. उन्होंने कहा,
'क्रिकेट दिलेरों का खेल है. ये टीम जिस तरीके से खेली है, इनसे ज्यादा बुज़दिल क्रिकेटर्स आज तक नहीं देखे.'
यह भी पढ़ें: जज़्बात का सत्यानाश... बाबर की टीम को अकरम इस बार बहुत बुरा सुना गए!
नज़ीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने हर बार असफल होने के बाद टीम द्वारा बहाने बनाने की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में बहानों की कोई जगह नहीं है. और हालात चाहे जैसे हों, प्लेयर्स को परफ़ॉर्म करना ही होगा. नज़ीर बोले,
'मैं अक्सर ही बात करता हूं कि वो अब क्या नए बहाने बनाएंगे. क्रिकेट में बहाने नहीं होते. पिच या हालात चाहे जैसे हों, आपको खेलना ही है.'
नज़ीर ने टीम की बैटिंग, स्पेशली मिडल ऑर्डर को भी खूब सुनाया. नज़ीर ने तो स्पष्ट बोल दिया कि ऐसी कमजोर बैटिंग लाइन-अप के साथ कैसे पाकिस्तान कुछ जीतेगा. बता दें कि भारत के खिलाफ़ पाकिस्तान की बैटिंग लाइन अप बुरी तरह से फ़ेल रही थी. भारत ने महज 119 रन बनाकर भी वो मैच अपने नाम कर लिया था. और इस बैटिंग ने लेजेंड वसीम अकरम को इतना गुस्सा दिलाया, कि वह इस मैच के बाद से पाकिस्तान पर बरसे ही जा रहे हैं.
स्टार स्पोर्ट्स पर अकरम एक से ज्यादा बार अपनी टीम को सुना चुके हैं. उन्होंने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बड़े कदम उठाने की मांग भी कर दी थी. अकरम चाहते हैं कि पूरी टीम ही बदल दी जाए. सारे प्लेयर्स को भगाकर, नए बच्चों को मौका दिया जाए. टीम अभी भी हार ही रही है, लेकिन नए बच्चे आएंगे तो साल भर में सीखकर बेहतर टीम तो बना देंगे. अकरम मौजूदा पाकिस्तान टीम से हर उम्मीद हार चुके हैं. उन्हें अब नए बच्चों से ही उम्मीद लग रही है.
हालांकि, इन सबके बावजूद PCB की ओर से अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है. देखने वाली बात होगी कि ये लोग अपनी क्रिकेट टीम पर क्या एक्शन लेते हैं.
वीडियो: अमेरिका से हार के बाद वसीम अकरम बोले, 'पाकिस्तान का गेम ओवर'