The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup Wasim Akram wants PCB to dismantle Babar led Pakistan Cricket Team

जज़्बात का सत्यानाश... बाबर की टीम को अकरम इस बार बहुत बुरा सुना गए!

Wasim Akram Pakistan Cricket Team से बहुत गुस्सा हैं. भारत के खिलाफ़ मिली हार के बाद से उनका गुस्सा उतर ही नहीं रहा. अकरम ने PCB से इस टीम को खत्म कर, एकदम नई टीम बनाने की मांग कर डाली है.

Advertisement
Wasim Akram, Pakistan Cricket Team
अकरम पाकिस्तान वालों से बहुत ज्यादा नाराज़ हैं (AP, Screengrab)
pic
सूरज पांडेय
12 जून 2024 (Updated: 12 जून 2024, 11:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान वाले कनाडा को हरा चुके हैं. यानी उन्होंने T20 World Cup 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. लेकिन इसके बावजूद वसीम अकरम का गुस्सा कम नहीं हो रहा. अकरम भारत के खिलाफ़ मैच से ही अपनी टीम से नाराज़ हैं.

दरअसल पहले अमेरिका और फिर भारत से मिली हार के चलते, पाकिस्तान के सर पर अभी भी एलिमिनेट होने की तलवार लटक रही है. ना सिर्फ़ उन्हें अपने बचे हुए सारे मैच जीतने हैं, बल्कि बाक़ी टीम्स पर निर्भर भी रहना है.

टूर्नामेंट के पहले मैच में ये लोग सुपर ओवर में अमेरिका से हारे. और फिर भारत के खिलाफ़ पहली पारी में दबदबा बनाए रखने के बावजूद, हार गए. और इस हार के बाद से ही पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स और फ़ैन्स, अपनी टीम के पीछे पड़े हुए हैं. कनाडा के खिलाफ़ मैच से पहले अकरम अपनी टीम पर फिर बरसे. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

'मैं इनके अंदर ये किलर इंस्टिंक्ट नहीं ला सकता. ये तो अंदर से ही आता है. बहुत हो गया. बहुत बैक कर लिया. अब ये वायरल हो जाए तो हो जाए. किसी को तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में सच बताना होगा. हालात अब काबू से बाहर होते जा रहे हैं.

किसी का मूड ऑफ़ है, वो उससे बात नहीं कर रहा, ये उससे बात नहीं कर रहा. कम ऑन यार. ये चल क्या रहा है. पूरे मुल्क के जज़्बात का तुमने सत्यानाश मार के रख दिया है. हद होती है किसी चीज की.'

यह भी पढ़ें: बेहूदी, बचकानी... कामरान अकमल को भज्जी ने अबकी कस के हौंक दिया!

अकरम गुस्साते हुए आगे बोले,

'बस, बहुत हुआ. नए बच्चों को लाइए और नई पाकिस्तान टीम बनाइए. यहां से लेकर घर तक, सारे पाकिस्तानी लोग दुखी हैं. भारत के खिलाफ़ जब हम जीत रहे थे, वो सेलिब्रेट कर रहे थे. लंबे वक्त के बाद, वो भी इतनी बड़ी टीम के खिलाफ़ हम जीत की ओर थे.

लेकिन इन्होंने कहा- नहीं, हम जीतना ही नहीं चाहते. अब उन्हें जाकर शीशे में खुद को देखना चाहिए और खुद बोलना चाहिए कि अब वो नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मेरी सलाह है कि नई टीम उतारिए. नए बच्चे. हार तो हम वैसे भी रहे हैं. नए बच्चों को तैयार करिए. साल भर में नई टीम बन जाएगी.'

अकरम ने भारत से मिली हार के बाद भी अपनी टीम को लताड़ा था. अकरम ने कहा था कि प्लेयर्स सोचते हैं कि वो बुरा खेलकर बच जाएंगे. उन्हें कुछ ना करके, कोच हटा दिया जाए. इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा था. बता दें कि अब पाकिस्तान का बस एक मैच बचा है. उन्हें आगे जाने के लिए यह मैच जीतना ही होगा. साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिका भारत के बाद आयरलैंड से भी हार जाए. इसके बाद नेट रनरेट के आधार पर पाकिस्तान आगे जा सकता है. 

वीडियो: अमेरिका से हार के बाद वसीम अकरम बोले, 'पाकिस्तान का गेम ओवर'

Advertisement