The Lallantop

T20 World Cup Final: आखिरी ओवर...सूर्या का कैच और पंड्या की इन छह गेंदों ने बदला इतिहास

India T20 World Cup Champion बन चुका है. Rohit Sharma की कप्तानी में 17 साल बाद भारत ने T20 World Cup की ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले टीम ने 2007 में हुआ पहला एडिशन जीता था.

Advertisement
post-main-image
भारत ने टी20 वर्ल्डकप फाइनल मैच 7 रन से जीत लिया. (PTI)

T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच का 18वां ओवर. बुमराह ने सिर्फ दो रन दिए और मार्को येनसन को बोल्ड किया. 19वां ओवर. अर्शदीप अपना आखिरी ओवर लेकर आए. रन दिए सिर्फ चार. आखिरी ओवर. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए थे 16 रन. कप्तान रोहित शर्मा ने भरोसा जताते हुए गेंद थमाई अपने उप कप्तान हार्दिक पंड्या को. और पंड्या ने इतिहास रच दिया.

Advertisement

पहली बोल. सामने थे डेविड मिलर. पंड्या ने विकेट से दूर फुलटॉस गेंद फेंकी. मिलर ने पूरी ताकत से बल्ला घुमाया. बोल हवा में. लगभग बाउंड्री पर पहुंच गई थी. लेकिन दौड़ कर आते हुए सूर्या ने अविश्वसनीय कैच पकड़ा. पैर बाउंड्री से कुछ इंच भी नहीं, कुछ सेंटीमीटर ही दूर था. फ्रैक्शन ऑफ सेकेंड्स की बात थी. माइक्रोसेकेंड में सूर्या का पैर बाउंड्री छूने वाला था.

सूर्या ने बोल हवा में उछाली. खुद बाउंड्री के अंदर घुस गए. अगले ही पल बाउंड्री से निकले और बोल उनके हाथ में थी. ये अद्वितीय कैच नहीं था. ये मिलर का विकेट नहीं था. ये भारत की जीत पर मोहर थी. मिलर साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीद थे. सूर्या के इस कैच ने अफ्रीका की आखिरी उम्मीद को कुचल दिया.

Advertisement

दूसरी बोल. मिलर के आउट होने के बाद कगीसो रबाडा आए. पंड्या ने बोल फेंकी. रबाडा के बैट का एज़ लगा. बोल विकेट के पीछे गई. ऋषभ पंत पकड़ नहीं पाए. बोल बाउंड्री पार कर गई. चार रन. मैच में एक बार फिर रोमांच लौटा. सांसें एक बार फिर थमीं. अब चाहिए थे चार बोल में 12 रन.

तीसरी बोल. सामने एक बार फिर कगीसो रबाडा. पंड्या ने उंगलियां घुमाते हुए बोल डाली. और लेंथ से मात खा गए रबाडा. बोल बल्ले पर आई नहीं. लेकिन रबाडा ने बाई के तौर पर एक रन भाग लिया. अब बोल बची थी तीन और रन चाहिए थे 11.

Advertisement

चौथी बोल. क्रीज़ पर केशव महाराज.पंड्या ने पैर पर बोल डाली. महाराज ने स्वीप करने की कोशिश की. मिस कर गए. पैर पर बोल लगी. लेग बाई के तौर पर एक रन भागे. मैच अब लगभग खत्म हो गया. दो बोल में 10 रन. ये तय हो चुका था कि अगली एक बोल में टीम इंडिया की जीत तय हो जाएगी.

पांचवी बोल. सामने रबाडा. पंड्या ने वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश की. लेकिन मिस कर गए. अंपायर ने वाइड बोल का इशारा कर दिया. अब दो बोल में जीत के लिए नौ रन की दरकार.

एक बार फिर पांचवीं बोल. पंड्या ने फुल लेंथ बोल डाली. रबाडा ने जोर से बल्ला घुमाया. बोल हवा में गई. लेकिन बाउंड्री तक नहीं जा पाई. एक बार फिर सूर्या के बोल के नीचे खड़े थे. मैच की सेकेंड लास्ट बोल पर रबाडा के विकेट के साथ ही साउथ अफ्रीका की हार तय हो चुकी थी. भारत T20 World Cup में जीत की इबारत लिख चुका था.

वर्ल्ड कप की आखिरी बोल. पंड्या ने नॉर्खिया को बोल डाली. शॉट पड़ा. बोल मिड विकेट की तरफ गई, एक रन मिला. इतिहास बन चुका था. भारत ने 13 साल बाद वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था. रोहित शर्मा की टीम विश्व विजेता घोषित हो चुकी थी.
 

वीडियो: हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्या बोले...?

Advertisement