The Lallantop

सूर्य कुमार यादव ने आखिरकार खत्म किया 12 साल का इंतजार!

सूर्या भाऊ इज़ बैक.

post-main-image
सूर्या ने फोड़ डाला (पीटीआई)

सूर्यकुमार यादव. अपने बेस्ट पर लौट आए हैं. उनके बल्ले से रन पहले की तरह फिर बरसने लगे हैं. सूर्या ने एक वानखेडे में एक बहुत बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी पहली IPL सेंचुरी जड़ दी. सूर्या ने रोहित शर्मा और ईशान किशन द्वारा दी गई कमाल की शुरुआत का पूरा फायदा उठाया.

उन्होंने सिर्फ़ 49 गेंदों पर 103 रन कूट डाले. सातवें ओवर में क्रीज़ पर आए सूर्या नाबाद लौटे. और अपनी पारी में ग्यारह चौके और छह छक्के लगाए. इससे पहले रोहित और ईशान ने मिलकर पावरप्ले में 61 रन जोड़ डाले. लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद पहले ही ओवर में दोनों ही बल्लेबाज आउट हो गए.

रोहित ने 18 गेंदों पर 29 जबकि ईशान ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए. दोनों का विकेट राशिद खान के खाते में गया. रोहित ओवर की पहली जबकि ईशान पांचवीं गेंद पर आउट हुए. इसके बाद आए नेहाल वढेरा और विष्णु विनोद ने छोटी-छोटी लेकिन तेज पारियां खेलीं.

# Suryakumar Century

और सूर्या पर स्कोर का प्रेशर नहीं आने दिया. 17वां ओवर खत्म हुआ तो सूर्या 34 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि मुंबई का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था. और 18वें ओवर में उन्होंने सीधे छठा गियर लगा दिया. मोहित शर्मा द्वारा फेंके गए इस ओवर में सूर्या ने 20 रन बटोरे.

इसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. 19वां ओवर शमी को मिला. और इसमें 17 रन बने. इसमें से 14 सूर्या के नाम रहे. फिर आया आखिरी ओवर. अल्ज़ारी जोसेफ के हाथ में गेंद. सूर्या का स्कोर 44 गेंदों पर 87 रन था. यह उनका IPL का हाइएस्ट स्कोर था.

जोसेफ ने पहली गेंद वाइड यॉर्कर डाली. कैमरन ग्रीन ने इस पर सिंगल लेकर स्ट्राइक सूर्या को लौटा दी. अगली गेंद पर सूर्या ने दो रन ले लिए. अब सवाल उठा कि क्या सूर्या की सेंचुरी हो पाएगी? अगली गेंद जोसेफ़ ने तेज, वाइड फुल टॉस डाली. सूर्या चूक गए. अब तीन गेंदें बीत चुकी थीं.

सूर्या 89 रन पर थे. अगली गेंद, फिर से वाइड यॉर्कर की कोशिश. लेकिन ये गेंद स्लॉट में आ गई. और सूर्या ने इस पर छक्का जड़ दिया. अगली गेंद पर दो रन. सूर्या का टोटल 97. पारी की आखिरी गेंद. जोसेफ़ ने फिर से वाइड यॉर्कर की कोशिश की. लेकिन ना ये वाइड रही और ना यॉर्कर. सूर्या ने हल्की सी चहलकदमी की. घुटनों पर बैठे. और गेंद को स्वीप कर बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर छह रन के लिए भेज दिया.

और इसी छक्के के साथ पूरी कर ली अपनी पहली IPL सेंचुरी. उनकी इस बैटिंग के दम पर मुंबई ने 20 ओवर्स में 218 रन बना डाले.

वीडियो: विराट कोहली से झगड़े के बाद नवीन उल हक ने पहली बार इंटरव्यू में क्या कह दिया?