The Lallantop

दो शतक, नौ पचासे, 187 का स्ट्राइक रेट... ICC को सूर्या को चुनना ही था.

शानदार बैटिंग के लिए मिला शानदार अवार्ड.

post-main-image
सूर्यकुमार यादव (PTI)

2022 टीम इंडिया के लिए मिला-जुला रहा. एक तरफ जहां टीम एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई, वहीं दूसरी तरफ टीम को कई नए हीरोज़ मिले. ऐसा ही एक नाम था सूर्यकुमार यादव का. सूर्या का सफर पहले ही शुरू हो गया था, पर 2022 उनके लिए यादगार रहा.

सूर्या की शानदार बैटिंग को अब ICC ने भी नवाज़ा है. ICC ने सूर्या को मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में चुना है. 2022 में सूर्या अगल ही लय में थे. दुनिया भर की कुटाई करने वाले सूर्या ने दो शतक और नौ पचासे भी जडे़. सूर्या पहले भारतीय प्लेयर हैं जिसने ये अवार्ड जीता है. 

# सूर्यकुमार यादव का शानदार 2022

भारत के लिए नंबर चार पर बैटिंग करने वाले सूर्या 2022 में खूब चमके. इस साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 T20I मैच खेले. इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 1164 रन बनाए. सूर्या सिर्फ दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने T20I क्रिकेट में एक साल में 1000 से ज्यादा रन्स बनाए हैं. उनका औसत 46 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा. यानी एक शब्द में कहना हो, तो सूर्या अगल ही दुनिया में बैटिंग कर रहे हैं.

उन्होंने 2022 में दो शतक भी जड़ा. पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में आया. इस पारी में सूर्या ने 55 बॉल में 117 रन ठोके थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने माउंट मॉनगनुई में खेलते हुए न्यूजीलैंड को भी कूटा. किवी टीम के खिलाफ सूर्या ने 51 बॉल में 111 रन ठोके. इस पारी में 11 चौके और सात लंबे छक्के शामिल थे.

यादव ने 2022 में 68 छक्के लगाए. T20I क्रिकेट में एक साल में आज तक और किसी प्लेयर ने इतने छक्के नहीं मारे थे.

#T20 वर्ल्ड कप में सूर्या

सूर्या ने T20 वर्ल्ड कप में भी कमाल की बैटिंग की. छह पारियों में तीन पचासे जड़ने वाले सूर्या ने इस टूर्नामेंट में लगभग 60 की औसत से रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190 का रहा. सूर्या फिलहाल ICC रैंकिंग में नंबर वन पर हैं. 2023 की शुरुआत भी उन्होंने शानदार तरीके से की है. श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में शतक जड़ने के बाद सूर्या इस साल क्रिकेट फै़न्स के कैसे इंटरटेन करेंगे, ये देखना होगा.

वीडियो: सूर्या की बैटिंग से हार्दिक को भी लगता है डर, इंडियन कैप्टन ने और भी कुछ कहा है!