स्मृति मंधाना ने इतिहास बना दिया, सबसे तेज शतक जड़कर विराट कोहली को छोड़ा पीछे
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. भारत की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक विराट कोहली के नाम था. उन्होंने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोल रहा है. 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने एक और एतिहासिक पारी खेली. दबाव की स्थिति में भी स्मृति ने महज 50 गेंदों में शतक लगाया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्मृति अब वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय बन गई हैं. वहीं महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस शतक के साथ वनडे के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया है.
मंधाना ने विराट कोहली को छोड़ा पीछेऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 412 रनों का पहाड़ खड़ा किया था. ओपनिंग करने उतरी मंधाना ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने 50 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. भारत की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक विराट कोहली के नाम था. उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 52 गेंदों पर शतक लगाया था. हालांकि अब उनकी तरह 18 नंबर की जर्सी पहनने वाली स्मृति उनसे आगे निकल गई है.
मंधाना ने नाम किए कई बड़े रिकॉर्डस्मृति का ये शतक महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेन रोल्टन के 2000-01 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए गए 57 गेंद में बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग 2012-13 सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में शतक बनाया था. ये महिला वनडे का सबसे तेज शतक है. मंधाना की बात करें तो उन्होंने 50 गेंद की शतकीय पारी में 14 चौके और चार छक्के जमाए थे. इस तरह बाएं हाथ की बल्लेबाज ने अपना ही 70 गेंद में शतक बनाने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- क्या सूर्या एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाएंगे? प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या जवाब दिया
मंधाना एक ही साल में दो बार चार वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने पहले यह उपलब्धि 2024 में हासिल की थी. इस साल भी उनके चार शतक हो चुके हैं. उनके अलावा इस साल तजमिन ब्रिट्स ने भी चार शतक लगाए हैं. मंधाना का 13वां शतक है. इस तरह वो महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. उन्होंने टैमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ा जिन्होंने 12 शतक लगाए हैं. वहीं स्मृति ने कीवी बल्लेबाज सूजी बेट्स की बराबरी की है. इस लिस्ट में भी 15 शतक के साथ मेग लैनिंग नंबर पर स्थान पर हैं, हालांकि अब ये रिकॉर्ड टूटने की कगार पर हैं क्योंकि स्मृति शानदार फॉर्म में है.
मैच का हालमैच की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 412 रन बनाकर अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ तीन विकेट पर 412 रन का स्कोर खड़ा किया था. बेथ मूनी ने दिल्ली की गर्मी के बावजूद तेज तर्रार शतकीय पारी खेली. मूनी ने 79 गेंद में 138 रन की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल (81 रन), एलिस पैरी (68 रन) और कप्तान एलिसा हीली (30 रन) ने भी ऑस्ट्रेलिया के तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. कोटला की सपाट पिच पर भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेबस नजर आया जिसने 60 चौकों और पांच छक्कों से 270 रन लुटा दिए .
जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. हालांकि स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. इस दौरान स्मृति ने 125 और हरमनप्रीत कौर ने 52 रन की पारी खेली. आखिर में दीप्ति शर्मा ने भी 72 रन की पारी खेलकर टीम की लड़ाई को जारी रखा. हालांकि वो उन्हें जीत तक पहुंचा पाई. भारत 47 ओवर में 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
वीडियो: एशिया कप के दौरान श्रीलंका के इस खिलाड़ी के पिता का निधन हो गया, कोच सनत जयसूर्या ने ऐसे बढ़ाया हौसला