The Lallantop
Advertisement

नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतने के बाद भी खुश नहीं, वजह ये है

20 जून को Paris Diamond League में मीट टाइटल जीतने वाले Neeraj Chopra ने 4 दिन के भीतर अब लगातार दूसरा खिताब जीत लिया है. पहली बार Ostrava Golden Spike Meet में खेल रहे नीरज ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Advertisement
Neeraj Chopra, Neeraj Chopra Classic, Anderson Peters, Julian Weber, Ostrava Golden Spike, Thomas Rohler
ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
25 जून 2025 (Updated: 25 जून 2025, 05:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की विनिंग स्ट्रीक वापस आ गई है. 20 जून को पेरिस डायमंड लीग (Paris Diamond League) में मीट टाइटल जीतने वाले नीरज ने 4 दिन के भीतर अब लगातार दूसरा खिताब जीत लिया है. पहली बार ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट (Ostrava Golden Spike Meet) में खेल रहे नीरज ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ये वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर कैटेगरी ए इवेंट है. उनके कोच जेन जेलेज्नी (Zen Zelezny) ने यहां रिकॉर्ड नौ बार खिताब जीता है. पिछले दो सीजन से नीरज इंजरी के कारण इस मीट में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे. हालांकि, इस बार उन्होंने इसमें हिस्सा लिया और 9 लोगों की स्पर्धा में पहला स्थान हासिल कर लिया.

वीबर ने नहीं लिया था भाग

नीरज के लिए 2025 सीजन बहुत अच्छा जा रहा है. दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर क्रॉस कर उन्होंने 90.23 मीटर का अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो किया था. इसमें वह जूलियन वीबर से पीछे रहे थे, लेकिन इसके बाद पेरिस में उन्होंने वीबर को पछाड़कर टाइटल जीता था. अब 4 दिन बाद ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट में भी 85.29 मीटर का थ्रो फेंक उन्होंने खिताब जीत लिया. हालांकि, इस मीट में वीबर भाग नहीं ले रहे थे. साउथ अफ्रीका के डोव स्मिथ 84.12 मीटर ने थ्रो के साथ सिल्वर और ग्रेनेडा के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने 83.63 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. रियो ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर 79.18 मीटर के थ्रो के साथ 7वें स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें : जायसवाल का लीड्स टेस्ट शतक किसी काम का नहीं था, यकीन नहीं तो ये आंकड़ा देखिये

पर्सनल बेस्ट नहीं होने से थे दुखी

नीरज मीट के दूसरे राउंड के अंत में थर्ड पोजिशन पर थे, लेकिन तीसरे राउंड में 85.29 मीटर के थ्रो के साथ वह टॉप पर पहुंच गए. नीरज ने मीट में कंसिस्टेंसी दिखाई. उन्होंने 4 थ्रो 80 मीटर से ज्यादा के फेंके. अंतिम अटेंप्ट में जब नीरज मार्क ले रहे थे, दर्शकों ने उनका खूब उत्साहवर्धन किया. नीरज भी बहुत जोश में दिखे. हालांकि, नीरज को थ्रो के बाद लगा कि शायद ये थ्रो 85 मीटर क्रॉस न करे, इसलिए उन्होंने जानबूझकर ओवरस्टेप कर फाउल कर दिया. इस थ्रो के बाद वह थोड़े निराश दिखे. उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया, लेकिन वह पर्सनल बेस्ट नहीं फेंक पाने से दुखी थे.  

नीरज को मिली इस जीत से उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा होगा. अगले महीने 5 जुलाई को उन्हें बेंगलुरु में मार्की इवेंट नीरज चोपड़ा क्लासिक में हिस्सा लेना है. ये इंडिया में होने वाला पहला इंटरनेशनल जैवलिन थ्रो कॉम्पिटिशन है. 

वीडियो: नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे, फ़ैन्स का रिएक्शन ऐसा रहा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement