The Lallantop

RCB की जीत पर सुनील गावस्कर बोले- 'ई साला कप नमदे' बन गया था अनलकी

Sunil Gavaskar के मुताबिक टीम ने इस सीजन में काफी कुछ अलग किया जिससे उन्हें चैंपियन बनने मदद मिली. टीम ने इस बार जीतने तक अपने स्लोगन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया और इसका फायदा भी टीम को देखने को मिला.

Advertisement
post-main-image
सुनील गावस्कर ने RCB को जीत के लिए दी बधाई. (Photo-PTI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के साथ-साथ उनके फैंस का भी ट्रॉफी जीतने का इंतजार खत्म हो गया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने मौजूदा और पुराने साथियों के साथ मिलकर इस जीत का जश्न मनाया. इस जीत के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं और फैंस सब पर भरोसा करने को तैयार है. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम को बधाई हुए उनके लोकप्रिय स्लोगन को ही जीत की वजह बता दिया.

Advertisement

गावस्कर के मुताबिक टीम ने इस सीजन में काफी कुछ अलग किया जिससे उन्हें चैंपियन बनने मदद मिली. टीम ने इस बार जीतने तक अपने स्लोगन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया और इसका फायदा भी टीम को देखने को मिला.

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा,  

Advertisement

यह एक ऐसा साल था जब लोकप्रिय नारा- "ई साला कप नमदे"- बहुत ज्यादा सुनाई नहीं दिया. यह पहले की तरह नहीं था. शायद इससे मदद मिली. ऐसा लग रहा था कि ये उनके लिए अनलकी बन गया था, और एक बार जब इसे कम इस्तेमाल किया गया, तो चीजें ठीक हो गईं.

उन्होंने टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा,

आरसीबी को बधाई. उन्होंने पूरे आईपीएल में टॉप क्लास की क्रिकेट खेली है. खास तौर पर उनके पिछले 2-3 मैचों का प्रदर्शन शानदार रहा. लखनऊ के खिलाफ 230+ के लक्ष्य का पीछा करना, क्वालीफायर 1 में पंजाब को सिर्फ 14 ओवर में हरा देना और फिर ज़रूरी स्कोर से 15-20 रन पीछे रहने के बावजूद फाइनल में अपना धैर्य बनाए रखना.

Advertisement

यह भी पढ़ें - IPL ट्रॉफी भले RCB को मिली, लेकिन ये सीजन Sai Sudharsan का था

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन के लिए रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया. मेगा ऑक्शन में एक बैलेंस टीम तैयार की. यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने मैच विनर की भूमिका निभाई. टीम ने किसी एक खिलाड़ी के सहारे ये ट्रॉफी नहीं जीती बल्कि एकजुटता के साथ अपना सपना पूरा किया. 
फाइनल मुकाबले में भी टीम ने यही किया. पहले बल्लेबाजी में जितेश शर्मा ने कमाल किया और इसके बाद गेंदबाजी में कृणाल पंड्या ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी. 

वीडियो: ट्रॉफी जीतने के बाद विराट की एबी डिविलियर्स से क्या बात हुई?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement