The Lallantop
Advertisement

IPL ट्रॉफी भले RCB को मिली, लेकिन ये सीजन Sai Sudharsan का था

Sai Sudarshan ने IPL 2025 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स के लिए 54.21 की औसत से 759 रन बनाए. उनकी टीम भले ही फाइनल नहीं पहुंच पाई लेकिन युवा खिलाड़ी इस सीजन में छा गया.

Advertisement
SAI SUDARSHAN, ipl 2025
साई सुदर्शन ऑरेंज कैप विनर रहे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
4 जून 2025 (Published: 04:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

3 जून को देर रात आरसीबी को IPL 2025 की ट्रॉफी दी गई. IPL की ट्रॉफी पर एक खास लाइन लिखी गई है जो सालों से इस लीग का मूल रही है. ट्रॉफी पर लिखा है,

यत्र प्रतिभा अवसरं प्राप्नोति

पूरे सीजन छाए रहे साई सुदर्शन

इसका अर्थ है, वो जगह जहां प्रतिभा को मौका मिलता है. IPL में हर साल कई ऐसे युवा नाम होते हैं जो कि अपनी छाप छोड़ जाते हैं. कुछ इसी के दम पर टीम इंडिया तक का सफर भी तय करते हैं. IPL 2025 में भी कई युवा छाए लेकिन प्रभाव के लिहाज से सबसे आगे रहे साई सुदर्शन (Sai Sudarshan).

सुदर्शन की झोली में गए कई अवॉर्ड

गुजरात टाइटंस के 23 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने पूरे सीजन में गजब की कंसिसटेंसी दिखाई. गुजरात की टीम पहले हाफ में टेबल टॉपर थी और इसका श्रेय सुदर्शन को ही जाता है. मैच दर मैच उनके बल्ले से रन निकलते रहे और सुदर्शन चमकते रहे. फाइनल की रात भी ये खिलाड़ी कई अवॉर्ड बटोर ले गया. चाहे वो ऑरेंज कैप हो, इर्मजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन हो.  सुदर्शन ने इस सीजन में 15 मैचों में 52.21 की औसत से सबसे ज्यादा 759 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की. इस दौरान सुदर्शन ने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए. उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 88 चौके लगाए. साथ ही 21 छक्के भी जड़े.

कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी भी हिट रही और इस सीजन की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ी रही. दोनों ने 15 मैचों में 912 रन बनाए. सुदर्शन का प्रदर्शन का सिर्फ इन नंबरों तक सीमित नहीं है.

हिटिंग में भी दिखाई क्लास

उन्होंने पूरे सीजन में अग्रेसिव क्रिकेट खेला लेकिन शॉट्स में वैरिएशन भी दिखाई. उनकी हिटिंग में भी क्लास दिखी. चाहे बात कट करने की हो,  पुल करने की हो, ड्राइव करना हो या फिर स्वीप, सुदर्शन के तरकश में हर तीर था. जब-जब ये तीर विरोधियों पर चले गेंदबाज बेहाल हो जाते.

यह भी पढ़ें - दिल्ली पुलिस ने RCB की जीत पर मजे लिए तो यूजर ने कहा, ‘खुद तो 18 सेकेंड में घूंसा मार देते हो’

अब टीम इंडिया में दिखेगा कमाल

गुजरात का सफर तो एलिमिनेटर राउंड में खत्म हो गया लेकिन सुदर्शन की असली उड़ान अब शुरू होगी. सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. यह पहला मौका है जब उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है. सुदर्शन ने इसकी तैयारी सेलेक्शन से पहले ही शुरू कर दी थी. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में काफी समय बिताया और अब उनके पास मौका है कि वो टीम इंडिया की सफलता में भी योगदान दें. यहां भी शुभमन गिल उनके कप्तान होंगे जो कि सुदर्शन पर काफी भरोसा दिखाते हैं. 

वीडियो: सिर्फ विराट ही नहीं, इन खिलड़ियों ने भी टीम को दिलाई IPL ट्रॉफी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement