The Lallantop

सट्टेबाजी साइट पर चैम्पियंस ट्रॉफी का टेलीकास्ट चल रहा था, स्टार इंडिया ने FIR दर्ज करा दी

Star India files FIR against 1xBet: आरोप है 1xbet बिना किसी लाइसेंस या एग्रीमेंट के Champions Trophy की लाइवस्ट्रीमिंग कर रहा था. FIR में प्लेटफ़ॉर्म को ऑपरेट करने वालों की गिरफ़्तारी की मांग की गई है.

Advertisement
post-main-image
1xBet एक सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म है. (फ़ोटो - X/ @StarSportsIndia और @1xBet_Eng)

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सट्टेबाजी साइट 1xbet के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है. इसे स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SIPL) ने दर्ज कराया है. दरअसल, स्टार इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी (Champions Trophy) टूर्नामेंट का प्रसारण करता है. लेकिन आरोप है 1xbet बिना किसी लाइसेंस या एग्रीमेंट के टूर्नामेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कर रहा है (Star India files FIR against 1xBet).

Advertisement

द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़, बेंगलुरु सिटी ईस्ट की साइबर पुलिस ने ये FIR दर्ज की है. इंफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 की धारा 43, 66 और 66D और भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत. FIR में प्लेटफ़ॉर्म को ऑपरेट करने वालों की गिरफ़्तारी की मांग की गई है. स्टार इंडिया ने अपनी शिकायत में कहा,

स्टार की स्पष्ट अनुमति के बिना कोई भी प्रसारण, ट्रांसमिशन या स्ट्रीमिंग. ये सभी कंपनी के कॉपीराइट और ब्रॉडकास्ट रिप्रोडक्शन राइट्स का उल्लंघन है.

Advertisement

इस मामले में 1xBet ने अभी तक कोई आधिकारिक कॉमेंट नहीं किया है. जैसे ही कोई अपडेट आएगा, हम आपको इसकी जानकारी देंगे.

बता दें, 1xBet की मौजूदगी दुनिया भर में है. इस पर कई देशों में बैन लगा है, तो कई देशों में इसे ब्लॉक किया गया है. भारतीय गृह मंत्रालय ने भी जनवरी, 2025 मेें इसके ऐप को ब्लॉक कर दिया था. हालांकि, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए ये भारत में मौजूद है. 1xBet यहां इवेंट स्पॉन्सर करती रही है. मसलन, 2023 में मैसूर में एक डर्बी और 2024 में एक ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट.

ये भी पढ़ें - IPL की सट्टेबाजी ने पति पर इतना कर्ज करवा दिया कि परेशान पत्नी ने आत्महत्या कर ली

Advertisement

बताते चलें, भारत के ज़्यादातर राज्यों में खेलों पर सट्टा लगाना अवैध है या इस पर काफ़ी रेगुलेशंस हैं. ड्रीम11 और MPL जैसे फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में लोगों की भविष्यवाणियां लेते हैं. उनके सही हो जाने पर उन्हें इनाम भी दिया जाता है.

लेकिन ड्रीम11 और MPL जैसी कंपनियां ख़ुद को सट्टेबाज़ी प्लेटफ़ॉर्म से अलग बताती हैं. ये कंपनियां देश के कई हिस्सों में बैन से उभरी भी हैं. 1xBet कंपनी ने फिलहाल ऐसा कोई दावा नहीं किया है. ये स्पष्ट नहीं है कि प्लेटफ़ॉर्म को भारत में ऑपरेट कौन करता है.

वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफ़ी: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में अचानक बजने लगा भारत का राष्ट्रगान, लोग क्या बोले?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement