The Lallantop

'पूरे देश को इस पल की जरूरत थी'...ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत के बाद भावुक हुए श्रीलंकाई कप्तान!

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने देश के नागरिकों को दिया खुश होने का मौका.

Advertisement
post-main-image
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास (AP)

बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लिए मंगलवार, 21 जून को क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी ख़बर सामने आई. टीम ने चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज़ पर कब्जा कर लिया. वो भी पूरे 30 साल बाद. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चार रन के क़रीबी अंतर से मात देकर पांच मैच की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है.

टीम की इस जीत के हीरो रहे चरित असलंका. जिन्होंने इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली. इस जीत के बाद टीम के कप्तान दसुन शनाका काफी भावुक नजर आए. उन्होंने ये जीत पूरे देश को समर्पित की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पूरे देश को मनाना चाहिए जश्न

शनाका ने मैच के बाद बताया कि यह जीत उनके देश के लिए कितनी महत्वपूर्ण है. उनके मुताबिक पूरे श्रीलंका को इस जीत का जश्न मनाना चाहिए. शनाका ने मैच के बाद कहा,

Advertisement

‘न सिर्फ मेरे, मेरी टीम के साथियों, श्रीलंका क्रिकेट के लिए बल्कि पूरे देश के लिए यह इस पल की बहुत बड़ी जरूरत है. मुझे लगता है कि इस जीत का जश्न पूरे श्रीलंका को मनाना चाहिए.’

इसके साथ ही शनाका ने इस जीत के बाद अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की. शनाका ने कहा,

‘ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करना कभी आसान नहीं होता है. मैच में एक समय हमारा स्‍कोर 34/3 था. फिर चरित असलंका और धनंजय डी सिल्‍वा ने शानदार साझेदारी की. दुर्भाग्य से हम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. मगर हमने जो स्‍कोर बनाया उससे हम खुश थे.’

Advertisement
मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम ने महज 34 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद धनंजय डी सिल्वा और चरित असलंका ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. इसके बाद असलंका ने बाकी खिलाड़ियों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां निभाईं और टीम के स्कोर को 258 रन तक पहुंचाया. असलंका ने 106 गेंदों पर 110 रन बनाए. जबकि डी सिल्वा ने 60 रनों की पारी खेली.

जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. जिस कारण टीम पर खासा दबाव आ गया. आखिरी ओवर में टीम को 19 रन बनाने थे लेकिन दसुन शनाका के इस ओवर में 14 रन ही बने. ऑस्ट्रेलिया की पारी 50 ओवर्स में 254 रनों पर सिमट गई. कंगारू टीम के लिए वार्नर ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए. इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है. इसके साथ ही श्रीलंका ने साल 1992 के बाद पहली बार अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भी जीती है.

विराट कोहली की बल्लेबाजी अब दोबारा रंग में नहीं दिखेगी? अफरीदी तो ऐसे ही इशारे कर रहे हैं

Advertisement