The Lallantop

युवी पाजी और सूर्या...पंजाब के बॉलर्स को दमभर कूटने के बाद अभिषेक ने क्या-क्या कहा?

IPL 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इतिहास रच दिया. SRH ने IPL इत‍िहास का दूसरा सबसे सफल रन चेज कर लिया. SRH ने ये कारनामा 9 गेंद रहते कर लिया.

Advertisement
post-main-image
PBKS के खि‍लाफ अभि‍षेक शर्मा ने 55 बॉल पर बनाए 141 रन (फोटो-PTI)

IPL 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इतिहास रच दिया. 12 अप्रैल को हैदराबाद में हुए इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रन बनाए. SRH लगातार चार हार के बाद IPL प्वाइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर थी. अब सामने था रनों का पहाड़. जिसे श्रेयस अय्यर (82) की अगुआई में पंजाब किंग्स ने खड़ा किया था. SRH पर लगातार 5वें हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन अभि‍षेक को कुछ और ही मंजूर था. सिर्फ 55 बॉल में 141 रनों की पारी खेलकर उन्होंने इतने बड़े टारगेट को बौना बना दिया. नतीजतन, SRH ने 9 गेंद रहते मैच जीत लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये भी पढ़ें : 4 ओवर में 75 रन...SRH मैच तो जीत गई लेकिन शमी ये अनचाहा रिकॉर्ड भूल जाना चाहेंगे!

अभ‍िषेक की ऐतिहासिक पारी क्यों है विशेष?

अभ‍िषेक के बैट से निकली ये ऐतिहासिक पारी बहुत स्पेशल थी. क्यों‍कि ग्राउंड पर उनका ये मैच देखने उनकी पूरी फैमिली पहुंची हुई थी. शायद इसी कारण किस्मत भी अभ‍िषेक के साथ थी. पहले 4 और फि‍र 56 रन के स्कोर पर दो बार कैच छूटने के अलावा भी वह कई बार लकी रहे. यश ठाकुर ने चौथे ओवर में ही उन्हें आउट कर दिया. लेकिन वो गेंद नो बॉल निकल गई. अब जब किस्मत इतनी मेहरबान थी तो अभिषेक भी कहां रुकने वाले थे. उन्होंने भी PBKS के बॉलरों की खूब खबर ली. ग्राउंड की हर दिशा में उन्होंने शॉट लगाया. और कभी विकेट के पीछे रन नहीं बनाने वाले अभि‍षेक ने उस दिशा में भी रन बनाए. इस यादगार पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े. ये ऐसा मैच है कि PBKS के बैट्समैन की धुआंधार पारी अब शायद ही किसी को याद रहेगी.

Advertisement
अभि‍षेक ने इस पारी को लेकर क्या बोला?

अभि‍षेक ने मैच के बाद SRH मैनेजमेंट और कप्तान पैट कमिंस को अपनी पारी का श्रेय दिया. उन्होंने पोस्ट मैच शो में कहा, 

टीम और कप्तान को बहुत धन्यवाद. माहौल बहुत अच्छा था. भले ही हमारे बैट्समैन फॉर्म में नहीं थे. आज का दिन हम दोनों (हेड) के लिए खास था. 

यह पूछने पर कि कोई खास शॉट जो खेलकर उन्हें बहुत मजा आया. इस पर उन्होंने कहा, 

Advertisement

मैं कभी विकेट के पीछे शॉट नहीं खेलता. लेकिन आज मैं कुछ नए शॉट्स आजमाना चाहता था. इस पिच पर वो करना आसान था. पिच पर बाउंस ने हमारी मदद की. 

इस मैच में अभि‍षेक के माता-पिता भी ग्राउंड पर मौजूद थे. इसे लेकर अभि‍षेक ने बताया, 

मैं उनका इंतजार कर रहा था. मेरी पूरी टीम उनका इंतजार कर रही थी. क्योंकि वे SRH के लिए लकी रहे हैं.

पहले विकेट के लिए अभिषेक ने हेड के साथ 74 बॉल में 171 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशि‍प में दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर उन्होंने कहा,

हमने कुछ खास बात नहीं की. हमारे लिए सब कुछ नेचुरल था. उस पार्टनरशिप ने मुझे आत्मविश्वास दिया.

इस यादगार पारी को लेकर पूछने पर कि क्या ये बेस्ट पारी थी? अभि‍षेक ने कहा, 

हां, यह पारी मेरे लिए बहुत खास है. क्योंकि मैं उस हार के सिलसिले को तोड़ना चाहता था. लगातार चार मैच हारना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन हमने कभी उस बारे में टीम में बात नहीं की. खास धन्यवाद युवी पाजी का. साथ ही सूर्यकुमार को भी, जो लगातार संपर्क में रहे हैं.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 36 बॉल पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि स्टोइनिस ने आखिरी के ओवर्स में 11 बॉल पर ताबड़तोड़ 36 रन बनाए. इस टारगेट को हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर चेज कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 55 बॉल पर 141 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड ने 37 बॉल्स पर 66 रन की पारी खेली. SRH का अब अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से 17 अप्रैल को है.  यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.  

वीडियो: MS Dhoni की कप्तानी में भी नहीं जीती CSK, KKR ने 8 विकेट से रौंदा!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement