The Lallantop
Advertisement

4 ओवर में 75 रन...SRH मैच तो जीत गई लेकिन शमी ये अनचाहा रिकॉर्ड भूल जाना चाहेंगे!

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के बैटर्स ने मोहम्मद शमी को खूब टारगेट किया. शमी ने कोटे के चार ओवर में 75 रन दे डाले.

Advertisement
Shami, ipl, ipl 2025
शमी के नाम अनचाहा रिकॉर्ड (फोटो: AP)
12 अप्रैल 2025 (Updated: 12 अप्रैल 2025, 01:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 12 अप्रैल की तारीख कभी नहीं भूल पाएंगे. पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजों ने उनकी काफी कुटाई की है. हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. और गेंदबाजों के लिए नर्क. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की दम भर कुटाई यहीं पर की थी. हाल शमी का भी वही हुआ है. पहले बैटिंग करते हुए PBKS ने SRH के खि‍लाफ 245 रन बनाए. इसमें से 75 रन शमी ने अपने 4 ओवर में लुटाए हैं. 

बेबस दिख रहे थे शमी

चोट से उबरकर शमी ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. IPL 2025 में अब तक शमी को 6 मैचों में 5 विकेट ही मिले हैं. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने शुरुआती 5 मैच में उतने रन नहीं लुटाए थे. उन्होंने इस मैच से पहले 20 ओवर में सिर्फ 158 रन दिए थे. लेकिन PBKS के खिलाफ वह बिल्कुल बेबस नजर आए. सफलता तो दूर शुरुआत से लेकर अंत तक उनकी सिर्फ पिटाई हुई. PBKS के ओपनर प्र‍ियांश आर्य और प्रभसिमरन ने शुरुआती ओवर में ही उनको टारगेट पर ले लिया. इसके बाद अंजाम तक स्टोइनिस ने पहुंचा दिया. अंतिम ओवर की अंतिम 4 बॉल पर 4 छक्के जड़कर. 

भारतीय गेंदबाजों में सबसे महंगे शमी 

भारतीय गेंदबाजों में IPL इतिहास का सबसे महंगा ओवर डालने का रिकॉर्ड भी शमी के नाम हो गया. यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई भारतीय गेंदबाज अपने खाते में दर्ज नहीं कराना चाहेगा. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था. उन्होंने साल 2024 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 73 रन दिए थे. इसके बाद बासिल थम्पी हैं, जिन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन दिए थे. IPL इतिहास में अधिक रन देने वालों में यश दयाल का भी नाम है. उन्होंने साल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 4 ओवर में 69 रन दिए थे. इसी मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह ने यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर मैच अपनी टीम के नाम कराया था.

ये भी पढ़ें: साई सुदर्शन को मिली ऑरेंज कैप, लेकिन बीच मैच में ही क्यों उतारनी पड़ गई?

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 36 बॉल पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि स्टोइनिस ने आखिरी के ओवर्स में 11 बॉल पर ताबड़तोड़ 36 रन बनाए. इस टारगेट को हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर चेज कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 55 बॉल पर 141 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड ने 37 बॉल्स पर 66 रन की पारी खे

वीडियो: IPL 2025: 'CSK की कप्तानी धोनी...' सौरव गांगुली ने पहले ही सब बता दिया था

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement