विराट कोहली (Virat Kohli ) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly). दोनों के बीच इस साल IPL में जबरदस्त तकरार देखने को मिली. जिसके पीछे की वजह विराट को वनडे की कप्तानी से हटाए जाना माना गया. कोहली से जब कप्तानी ली गई थी तब उन्होंने वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी जारी रखने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वनडे की कप्तानी जाने के बाद कोहली ने जनवरी 2022 में टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी. अब इसको लेकर उस समय के BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान सामने आया है.
आजतक से जुड़े विक्रांत गुप्ता को दिए खास इंटरव्यू में गांगुली ने कहा कि विराट ने अचानक से कप्तानी छोड़ी और बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं था. उन्होंने कहा,
कोहली के कप्तानी छोड़ने पर गांगुली का बड़ा खुलासा, कहा- 'रोहित बेस्ट विकल्प थे...'
कोहली ने वनडे कप्तानी छोड़ने पर कहा था कि उन्हें एकदम से इस बात की जानकारी दी गई.

‘हम लोग विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर तैयार नहीं थे. ये उनका व्यक्तिगत फैसला था. उस समय तो किसी को कप्तान बनाना था. रोहित शर्मा उस समय बेस्ट विकल्प थे. मेरा रोहित के ऊपर काफी भरोसा है. पांच बार आईपीएल जीतना बड़ी चीज है. आईपीएल जीतना विश्व कप जीतने से भी अधिक कठिन है. आपको 14 मैच खेलने हैं फिर आईपीएल में प्लेऑफ भी होता है. मेरा मानना है कि रोहित अब भी बतौर कप्तान बेस्ट ऑप्शन हैं.’
बताते चलें कि विराट कोहली ने 2021 वर्ल्ड कप के बाद T20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था,
‘T20 कप्तानी छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI को बताई, उसको बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप T20 की कप्तानी मत छोड़िए. बल्कि उसकी तारीफ की गई थी. तब मैंने ये भी कहा था कि मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा.’
हालांकि कोहली के इस बयान को उस समय के BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नकार दिया था. उन्होंने कहा था,
'मैंने खुद विराट कोहली से बात कर कहा था कि वो T20 की कप्तानी ना छोड़ें. लेकिन वर्कलोड की वजह से वो ऐसा करना चाहते थे, इसमें कुछ गलत नहीं है. वो लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं.'
कुछ समय बाद ही विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी ले ली गई थी. जिसके बाद एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा था,
‘जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन हो रहा था, तब मुझे मीटिंग में बुलाया गया. सेलेक्टर्स के साथ तो टेस्ट टीम पर बात हुई थी लेकिन मीटिंग समाप्त होने के समय बताया कि मुझे वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है. सेलेक्टर्स के फैसले पर मैंने हामी भर दी.’
इसके बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट खेलने साउथ अफ्रीका गई. जहां सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी.
वीडियो: विराट कोहली से कप्तानी छिनने पर सौरव गांगुली ने क्या बता दिया?