The Lallantop

वीवीएस लक्ष्मण के NCA डायरेक्टर बनने का ये नुकसान आप शायद ही जानते हों!

गांगुली ने बताई अंदर की बातें.

Advertisement
post-main-image
Sourav Ganguly ने VVS Laxman की खूब तारीफ की है (पीटीआई फाइल)
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं. और ऐसा होते ही नेशनल क्रिकेट अकैडमी के डायरेक्टर की सीट खाली हो गई. जिसके बाद BCCI ने यह पोस्ट इंडियन क्रिकेट टीम में द्रविड़ के साथी रहे वीवीएस लक्ष्मण को ऑफर की. लक्ष्मण ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. वह जल्दी ही बैंगलोर जाकर NCA में अपना काम शुरू करेंगे. और इससे पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि इस पोस्ट को हासिल करने के लिए लक्ष्मण ने बहुत सी क़ुर्बानियां दी हैं. इनमें IPL फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ का उनका कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है. इस एक कॉन्ट्रैक्ट के अलावा लक्ष्मण को कई अन्य मोर्चों पर भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. इस मामले पर गांगुली ने PTI से कहा,
'वह सिर्फ भारतीय क्रिकेट की सेवा के लिए अगले तीन साल के लिए हैदराबाद छोड़ बैंगलोर में बसने जा रहे हैं. यह सराहनीय है. जाहिर तौर पर उनकी कमाई घटेगी लेकिन हां, वह इसके लिए तैयार हैं. उनकी पत्नी और बच्चे भी शिफ्ट होंगे. उनके बच्चे अब बैंगलोर के स्कूल में पढ़ेंगे और एक परिवार के तौर पर बेस शिफ्ट करने से बड़ा बदलाव आएगा. यह आसान नहीं है, जब तक आप भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत समर्पित ना हों.'
गांगुली ने इसी बातचीत में खुलासा किया कि लक्ष्मण और द्रविड़ को उनके नए रोल्स के लिए मनाने में BCCI को बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ी. और यह दिखाता है कि यह दोनों रिटायरमेंट के लंबे वक्त के बाद भी भारतीय क्रिकेट के लिए कितने समर्पित हैं. गांगुली ने कहा,
'आप उनसे कहते हैं कि यह महत्वपूर्ण है और वे तुरंत तैयार हो जाते हैं. हम उन दोनों को पाकर बेहद खुश हैं और अब भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. इमोशनल होने से कहीं ज्यादा, मैं खुश हूं कि वह दोनों तैयार हो गए और वे भारतीय क्रिकेट के लिए ऐसा करना चाहते हैं. लक्ष्मण की कमिटेड रहने की क्षमता के चलते हमने उन्हें सेलेक्ट किया. वह हमेशा से ही साथ काम करने के लिए बेहतरीन व्यक्ति रहे हैं. इस हिसाब से भारतीय क्रिकेट में उनका कद सबसे ऊपर है. राहुल ने NCA में एक सिस्टम लागू किया और जाहिर तौर पर अच्छे काम को आगे ले जाने में वह लक्ष्मण की भी मदद करेगा.'
बता दें कि लक्ष्मण SRH के मेंटॉर होने के साथ कॉमेंट्री भी करते थे. और गांगुली की बातों से लग रहा है कि अब वह सब छोड़कर NCA की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement