The Lallantop

बीच मैच शुभमन गिल से शादी को लेकर सवाल, जवाब देने में चेहरा लाल हो गया!

कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने Shubman Gill से टॉस के बीच में उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ लिया.

Advertisement
post-main-image
सवाल सुनते ही गिल का हाल वैसा हो गया जैसे कोई गूगली पर क्लीन बोल्ड हो जाए! (फोटो- AP/X)

IPL 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुए मुकाबले से पहले टॉस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शुभमन गिल का चेहरा लाल हो गया. अब ये लालपन छक्के-चौकों का नहीं, बल्कि एक सवाल का था, जो कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने पूछ डाला. मॉरिसन ने गिल से टॉस के बीच में उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ लिया. ये सुनते ही गिल का हाल वैसा हो गया जैसे कोई गूगली पर क्लीन बोल्ड हो जाए! उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तड़ से वायरल हो गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, KKR के खिलाफ मैच से पहले टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरिसन गुजरात के कप्तान गिल से बोले,

"शुभमन आप अच्छे लग रहे हो. शादी की घंटियां कब बज रही हैं? जल्दी शादी कर रहे हो क्या?"

Advertisement

ये सुनते ही गिल के चेहरे से हल्की सी हंसी फूटी. पहले तो उन्होंने हंसते हुए एक शब्द में जवाब दिया, "नो!" फिर थोड़ा संभलते हुए बोले,

"नहीं, ऐसा कुछ नहीं है."

लेकिन, सोशल मीडिया पर ये क्लिप आग की तरह फैल गई. कोई हंस रहा था, कोई मॉरिसन को ट्रोल कर रहा था, कि भाई टॉस में प्लेइंग इलेवन की बात करो, शादी-वादी क्यों पूछ रहे हो? कुछ फैंस को लगा कि ये सवाल थोड़ा पर्सनल था, लाइव टीवी पर ऐसा पूछना ठीक नहीं.

Advertisement

खैर, गिल ने अपने जवाब से बात को हल्का कर दिया. लेकिन ट्विटर पर मीम्स तैरने लगे. एक शख्स ने लिखा,

“वो ब्लश कर रहे हैं, कुछ तो पक रहा है लगता है.”

मॉरिसन की मौज लेते हुए एक यूजर ने लिखा,

“टॉस के दौरान ये किस तरह का सवाल है.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“शुभमन गिल के लिए आउट ऑफ सिलेबस सवाल है ये.”

गुजरात टाइटंस ने 39 रनों से जीता मैच

अब बात मैच की. गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने KKR को इस मैच में 39 रनों से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम ने टीम ने 3 विकेट पर 198 रन बनाए थे. ओपनर साई सुदर्शन ने 52 और कप्तान शुभमन गिल ने 90 रनों की पारी खेली. इसके बाद जॉस बटलर ने 41 रन बनाए. KKR की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बैटर 27 रनों से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया.

GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा सिराज, इशांत, सुंदर और साई किशोर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. इस जीत के बाद गुजरात के 8 मैच में 12 पॉइंट हो गए हैं. टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है.

वीडियो: 'मेंटोर का क्या रोल?' केविन पीटरसन ने गिल से सवाल किया तो केएल राहुल ने तगड़ा सुना दिया

Advertisement