‘हम ज्यादा बेहतर खेल रहे’, बाबर-रिजवान की गैरमौजूदगी पर पाकिस्तानी कप्तान ने क्या कहा?
Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तानी टी-20 कप्तान Salman Ali Agha काफी सकारात्मक हैं. सीनियर प्लेयर्स Babar Azam और Mohammad Rizwan की गैरमौज़ूदगी टीम को कितनी खल रही है, जब ये सवाल सलमान से पूछा गया तो नए कप्तान का जवाब काफी रोचक था.

पाकिस्तान की टी-20 टीम के नए कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम की उम्मीदों को लेकर काफी सकारात्मक हैं. ये पिछले कुछ सालों में पहली बार है, जब पाकिस्तानी टीम अपने दोनों सीनियर प्लेयर्स बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के बिना किसी बड़े टूर्नामेंट में उतर रही है. हालांकि, उनकी गैरमौज़ूदगी टीम को कितनी खल रही है, जब ये सवाल सलमान से पूछा गया तो नए कप्तान का जवाब काफी रोचक था. उनके इस जवाब ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि मैनेजमेंट में बदलाव के बावज़ूद क्यों पाकिस्तानी टीम में दोनों सीनियर प्लेयर्स की जगह नहीं बन सकी.
सलमान ने बाबर-रिजवान पर क्या कहा?बाबर और रिज़वान टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे सफल ओपनिंग पेयर रहे हैं. हालांकि, पिछले दिसंबर से ही दोनों टीम से बाहर हैं. माइक हेसन के वाइट-बॉल हेड कोच बनने के बाद से इन दोनों की वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन एशिया कप की टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली. हेसन की कोचिंग में, पाकिस्तानी टीम ने 14 में से 10 मैच जीते हैं. हाल ही में टीम ने शारजाह में अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ ट्राई-सीरीज भी जीती है. अब कप्तान सलमान की बातों से यही लग रहा है कि पाकिस्तानी टीम अब अपने दोनों सीनियर प्लेयर्स से आगे बढ़ चुकी है.
एशिया कप से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने दोनों सीनियर प्लेयर्स के बिना इस टूर्नामेंट में उतरने के सवाल पर कहा,
ये बहुत अच्छा रहा है. हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. पिछले चार महीनों में हमने चार में से तीन सीरीज जीती हैं. इसलिए हम एक टीम के रूप में बहुत अच्छा कर रहे हैं. साथ ही, हम बहुत उत्साहित हैं. हम में से अधिकांश के लिए, यह पहला इतना बड़ा टूर्नामेंट है.
ये भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की घड़ी खरीदने में 8 एशिया कप 'खर्च' हो जाएंगे!
उन्होंने आगे कहा,
टीम इंडिया पर क्या बोले सलमान?हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमने कुछ महीने पहले शुरुआत की थी. अब मुझे लगता है कि चीजें एक साथ आ रही हैं. बतौर टीम, हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हम इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार है, तो सलमान ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम फेवरेट नहीं होती, क्योंकि एक-दो ओवर में ही मैच का रुख बदल सकता है. उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता कि टी20 में कोई फेवरेट होता है. एक या दो ओवर में खेल बदल सकता है. ट्राई-नेशन सीरीज एशिया कप की तैयारी थी. हमारा मकसद उस टूर्नामेंट को जीतना था. अगर हम उसे नहीं भी जीतते, तब भी हमें यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलना था.
टूर्नामेंट की बात करें तो, ग्रुप चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होना है. टूर्नामेंट में शामिल टीमों को देखकर यह लग रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले हो सकते हैं. पाकिस्तानी टीम अपना अभियान 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ शुरू करेगी. ग्रुप चरण में उनका अंतिम मुकाबला यूएई से 17 सितंबर को होना है.
वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?