साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में मिली हार को भूलाना गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए आसान नहीं होने वाला है. इस एक हार ने एक बार फिर उनके टेस्ट कोच के पद पर सवाल उठा दिए हैं. मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) तो यह भी कह चुके हैं कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) इस जगह के दावेदार हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से भी पूछा गया कि क्या अब समय आ गया कि गंभीर टेस्ट में कोच पद छोड़ दें. गांगुली कैफ की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते.
क्या गंभीर को बतौर टेस्ट कोच हटा देना चाहिए? गांगुली ने याद दिलाई इंग्लैंड सीरीज
सौरव गांगुली ने इंग्लैंड का दौरा याद दिलाया. भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी. जबकि इस सीरीज से ठीक पहले टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लिया था.
.webp?width=360)

सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर पर पूरा भरोसा जताया है, लेकिन साथ ही सलाह भी दी है. गांगुली ने कहा,
नहीं,इस समय गौतम गंभीर को टीम से बाहर करने का कोई सवाल ही नहीं है. लेकिन, मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर, उन्हें एकजुट होकर खुद से कहना होगा कि हम टेस्ट मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. सपाट पिचों पर यह बहुत मुश्किल होता है क्योंकि विरोधी टीम भी अच्छी तैयारी करके आएगी. दोनों टीमों की पहली पारी में बड़े रन बनेंगे. और भारत में, आश्चर्यजनक रूप से, आप देखेंगे कि चौथे और पांचवें दिन खेल कितनी तेज़ी से बदल जाता है.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
उन्हें इस मामले में धैर्य रखना होगा. जैसा कि मैंने कहा, उनके पास 20 विकेट लेने वाला गेंदबाज़ी आक्रमण है, जैसा कि आपने ओवल में आखिरी दिन देखा था, जैसा कि आपने उस सीरीज़ (इंग्लैंड के ख़िलाफ़) के दौरान एजबेस्टन में देखा था, इसलिए वे ऐसा भी कर सकते हैं. भारत में गेंद पुरानी होने के साथ स्विंग काफ़ी अहम हो जाती है. इसलिए यह सिर्फ़ मानसिकता में बदलाव है.
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंसा के बीच फंस गए थे भारतीय तीरंदाज, खुद बताई आपबीती
गांगुली ने इंग्लैंड का दौरा भी याद दिलाया. भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी. जबकि इस सीरीज से ठीक पहले टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लिया था. उन्होंने कहा,
आप जानते हैं, गौतम ने एक कोच के रूप में और शुभमन ने एक कप्तान के रूप में इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी पिचों पर असाधारण प्रदर्शन किया है. और मुझे पूरा विश्वास है कि वे भारत में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
गंभीर के कोच बनने के बाद भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से मात दी. इसके बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 0-3 से हारे. इंग्लैंड में भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई. घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती. हालांकि, फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

















.webp)



