The Lallantop

शोएब अख्तर ने कोहली और जसप्रीत बुमराह को जो सलाह दी है, वो हल्ला मचाएगी!

"लेकिन किसी का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया"

post-main-image
जसप्रीत बुमराह और शोएब अख्तर (PTI/Getty)

जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah). इंडियन टीम के फास्ट बोलर लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. और उनकी वापसी का इंतजार और लंबा होता जा रहा है. बुमराह सितंबर 2022 में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे. वहीं पिछले साल जुलाई में उन्होंने आखिरी बार वनडे मैच खेला था. ऐसे में दिग्गज पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है.

'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी एक खबर के मुताबिक बुमराह ने हाल ही में पीठ की सर्जरी कराई है. जिस कारण से वो अभी लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. इस दौरान वो IPL और एशिया कप से भी बाहर रहेंगे. ऐसे में अख्तर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह का बोलिंग एक्शन जो उनके लिए वरदान हुआ करता था, अब वो अभिशाप बनता जा रहा है. दैनिक जागरण के अभिषेक त्रिपाठी को दिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा,

“बुमराह का बोलिंग एक्शन ऐसा है, जिसमें उनके बॉडी का पूरा भार पीछे की ओर रहता है. ऐसे में उनका वरदान ही उनके लिए अभिशाप साबित हो रहा है. मैंने जब बुमराह को कुछ साल पहले देखा था तो एक पत्रकार से कहा था कि इस पेसर को कम क्रिकेट खेलना चाहिए. क्योंकि ज्यादा क्रिकेट खेलने से ज्यादा ट्रैवल करना होता है. इसका असर बॉडी पर पड़ता है, लेकिन किसी का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया.”

# पहले भी कर चुके हैं भविष्यवाणी

दरअसल अख्तर इससे पहले भी लगातार बुमराह की बोलिंग को लेकर बात करते आए हैं. जुलाई 2021 में स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए भी उन्होंने इंडियन टीम को बुमराह को लेकर आगाह किया था. शोएब अख्तर ने उस वीडियो में कहा था,

"फ्रंटल बोलिंग एक्शन वाले जो गेंदबाज़ होते हैं वो बैक से बोलिंग करते हैं और शोल्डर स्पीड से. हम हैं साइड ऑन, हमारा कंपनसेशन है ये. फ्रंटल बोलिंग एक्शन में कोई कंपनसेशन नहीं है. और याद रखिए फ्रंटल आर्म एक्शन से जब बैक मुड़ती है ना, तो गेंदबाज़ जितनी मर्ज़ी कोशिश कर ले, बैक इंजरी उसका पीछा नहीं छोड़ती. मैंने बिशप की बैक उड़ते देखी, शेन बॉन्ड की बैक उड़ते देखी और अब बुमराह की देखी. अब इसको हर मैच खिलाओगे, टोटल एक साल में ये टूट के फारिग हो जाएगा.'

# कोहली बनाएंगे 100 शतक!

साथ ही दिग्गज पाकिस्तानी पेसर ने इंडियन टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली को लेकर कहा कि उनके पास अभी काफी क्रिकेट बाकी है. अख्तर ने कहा,

‘कोहली को 43 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना है. उनके पास अभी भी आठ-नौ साल का क्रिकेट बाकी है. टीम इंडिया कोहली को व्हीलचेयर पर भी खिलाएगी और उनसे 100 शतक लगवाकर ही छोड़ेगी. कोहली को बस अपना ध्यान नहीं भटकने देना है.’

बुमराह की बात करें तो अभी उनकी वापसी की तारीख पता नहीं चल पाई है. हालांकि वो IPL से पहले ही बाहर हो चुके हैं जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उनका खेल पाना संभव नहीं लग रहा है. इस साल भारत में ही विश्व कप का आयोजन होना है, ऐसे में इंडियन फैन्स जल्द से जल्द बुमराह के ठीक होने की उम्मीद करेंगे.

वीडियो: विराट कोहली के बारे में ये चीज़ भूल गए हैं आलोचक!