The Lallantop

माही भाई की किस सलाह ने बदल दिया शिवम दुबे का पूरा खेल? धोनी के साथी खिलाड़ी ने साफ बता दिया!

शिवम दुबे ने हाल में ही अपने बेहतरीन फॉर्म का क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को दिया. अब धोनी ने शिवम दुबे को क्या सलाह दी? इसका खुलासा अभिनव मुकुंद ने किया है.

post-main-image
धोनी की सलाह दुबे के काम आई (फोटो: CSK)

शिवम दुबे (Shivam Dube). पिछले कुछ दिनों से ये नाम काफी चर्चा में है. वजह है, अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग. लगातार दोनों मैच में हाफ सेंचुरी लगा शिवम दुबे ने अपने सेलेक्शन को पूरी तरह से जस्टिफाई किया है. इतना ही नहीं, कई दिग्गजों की तरफ से उन्हें T20 वर्ल्ड कप में चुने जाने की भी बातें हो रही हैं. शिवम ने अपनी इस बेहतरीन फॉर्म का क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को दिया. अब धोनी ने शिवम दुबे को क्या सलाह दी? इसका खुलासा धोनी के ही साथी खिलाड़ी अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने किया है.

मुकुंद के मुताबिक धोनी की एक छोटी सी सलाह ने हार्ड हिटिंग ऑलराउंडर के खेल को पूरी तरह से बदल दिया. मुकुंद ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा,

“एक साथी खिलाड़ी ने मुझे बताया कि शिवम दुबे ने एमएस धोनी के साथ बातचीत की थी. इस दौरान माही भाई ने उनसे कहा था कि कोई रॉकेट साइंस नहीं बस शॉर्ट गेंद को मत मारो.”

ये भी पढ़ें: "शिवम दुबे सच में..."- इस एक्सपर्ट की बात हार्दिक और सेलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा देगी!

शॉर्ट पिच गेंद को लेकर की बात

दरअसल शिवम दुबे अक्सर तेज शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ मुश्किल में फंसते नजर आते हैं. और मुकुंद के मुताबिक धोनी ने उनसे इसी गेंद को नहीं छेड़ने की सलाह दी थी. शॉर्ट पिच की इस समस्याओं को लेकर खुद शिवम दुबे भी बात कर चुके हैं. उन्होंने शॉर्ट गेंदों के खिलाफ अपने खेल को बेहतर बनाने को लेकर कहा,

“मैंने इस पर बहुत काम किया है. जब मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा था, तो मैं गेंदबाजों पर हावी रहता था. लेकिन जब बात IPL की आई तो ये आसान नहीं था. क्योंकि यहां बॉलर 140 किमी/घंटा से अधिक गति से गेंद डाल रहे थे. मैंने अपने साइड आर्म्स के साथ बहुत काम किया, लेकिन यह उस मानसिकता के बारे में अधिक है, जिस पर मैंने काम किया है.”

धोनी को दिया था क्रेडिट

वहीं इससे पहले दुबे ने अपने गेम में सुधार का क्रेडिट धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दिया था. उन्होंने कहा था,

“नेचुरल गेम का क्रेडिट चेन्नई सुपर किंग्स और माही भाई को जाता है. क्योंकि ये खेल हमारे अंदर हमेशा से था, लेकिन माही भाई ने इसे निखारने में मेरी मदद की. उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया और कहा कि उन्हें मुझपर काफी भरोसा है.”

बताते चलें कि पहले T20 मैच में शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 60 रन बनाए थे. इस पारी में दुबे ने पांच चौके और दो छक्के लगाए थे. साथ ही एक विकेट भी लिया था. जबकि वो दूसरे T20 में अलग ही फॉर्म में दिखे. दुबे ने 32 गेंदों पर 63 रन पीट डाले. जिसमें पांच चौके और चार शानदार छक्के शामिल थे. अब देखना होगा शिवम दुबे आगे भी अपने फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं.

वीडियो: रोहित ने लगातार जीरो पर आउट होकर भी बड़ा नाम कमा लिया, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली