पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team). फिलहाल वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद में लगी हुई है. लेकिन इससे इतर पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की पर्सनल चैट लीक होने के लेकर. जिसे किसी और ने नहीं बल्कि PCB के चेयरमैन जका अशरफ ने ही लीक किया. इसको लेकर PCB चीफ अब दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के निशाने पर आ गए हैं.
दरअसल, पाकिस्तानी टीम के पूर्व क्रिकेटर राशीद लतीफ (Rashid Latif) ने खुलासा किया कि PCB चीफ ने बाबर आजम (Babar Azam) के फोन कॉल और मेसेज का जवाब देना बंद कर दिया. अपनी आलोचना सुन अशरफ ने बाबर आजम की चैट एक टीवी इंटरव्यूअर के साथ शेयर कर दी. जिसे लाइव प्रोग्राम में दिखा भी दिया गया. जिसके बाद PCB चीफ जका अशरफ की खूब आलोचना हुई. अब अफरीदी ने PCB चीफ को लताड़ लगाई है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम World Cup सेमीफाइनल खेल सकती है, लेकिन बहुतों की मेहरबानी चाहिए होगी!
बाबर की पर्सनल चैट लीक की थी, अफरीदी ने PCB चीफ को कायदे से रगड़ दिया!
PCB के चेयरमैन जका अशरफ ने बाबर आजम के पर्सनल चैट लीक कर दी. इसको लेकर PCB चीफ अब Shahid Afridi निशाने पर आ गए हैं.
.webp?width=360)
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी चैनल SAMAA टीवी के एक प्रोग्राम में कहा,
“जका अशरफ किसी क्लब के नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन हैं. उन्हें बहुत सारी चीजों को देखना चाहिए. मुझे तो इस बात पर हैरानी होती है कि वो मीडिया हाउस के मालिकों को फोन करके कह रहे हैं कि मेरे बारे में बातें हो रही हैं. खुदा के लिए, जका साहब आप चेयरमैन हो. आप पाकिस्तान की क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करो. लोग आपके बारे में इसलिए कह रहे क्योंकि आप उन्हें मौका दे रहे. आप अपने काम से काम रखें.''
अफरीदी ने आगे कहा,
पूरा मामला क्या था?“पाकिस्तान टीम विश्व कप खेल रही है और आप (जका अशरफ) कभी बाबर के बारे में कुछ कह रहे, कभी किसी और के लिए कुछ बोल रहे. अपनी कुर्सी को पहले मजबूत करें. हम क्रिकेटर्स की जो आपसे उम्मीद है, उसे पूरा करें और पाकिस्तान की क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करें.”
दरअसल, 28 अक्टूबर को लतीफ ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि PCB प्रमुख जका अशरफ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के कॉल्स और मैसेजेस को इग्नोर कर रहे हैं. अपने ऊपर लगे आरोपों का PCB प्रमुख जका अशरफ ने पूरी तरह से खंडन किया. उन्होंने ARY न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी कप्तान ने कभी भी उनसे सीधे संपर्क नहीं किया. अपनी बात को साबित करने के लिए PCB प्रमुख ने बाबर आजम की एक चैट इंटरव्यूअर के साथ शेयर कर दी. ये चैट बाबर आजम और PCB के COO सलमान नसीर के बीच हुई थी.
अब PCB प्रमुख जका अशरफ ने जो व्हाट्सऐप मैसेज शेयर किए, उनमें था क्या? दरअसल, जो मैसेज जका अशरफ ने टीवी चैनल के साथ शेयर किया था, उसमें सलमान नसीर बाबर से पूछते हैं,
''टीवी और सोशल मीडिया पर एक बात चल रही है कि आपने जका अशरफ को फोन किया था, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. क्या आपने सचमुच PCB चेयरमैन को फोन किया था?''
इस पर बाबर ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने PCB चीफ को फोन कॉल नहीं की है. बाबर के निजी मैसेज का प्रसारण लाइव टीवी शो में कर दिया गया.
जब हो हल्ला मचा तो टीवी एंकर वसीम बादामी ने इसको लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वे बातचीत को सार्वजनिक करने से झिझक रहे थे, लेकिन उन्होंने लाइव शो में इसे दिखाने का फैसला किया, क्योंकि PCB प्रमुख ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत दे दी थी. उन्होंने मैसेज को लाइव शो में दिखाने पर माफी भी मांगी थी .