The Lallantop

BCCI वाले जो बोलते हैं वो तो करते ही हैं, जो नहीं बोलते वो...

BCCI. कमाल की चीज है. रुपया-पैसा बहुत है, लेकिन… क्या लेकिन. कुछ नहीं. ऐसे ही. आगे बढ़ते हैं. जैसा कि आपको पता होगा, इनके काम भी कमाल ही रहते हैं. इनके काम देखकर कई बार एक कालजयी डायलॉग याद आता है.

Advertisement
post-main-image
जय शाह और BCCI के कई फैसले फ़ैन्स की समझ से बाहर हैं (एपी, फ़ाइल)

BCCI. कमाल की चीज है. रुपया-पैसा बहुत है, लेकिन… क्या लेकिन. कुछ नहीं. ऐसे ही. आगे बढ़ते हैं. जैसा कि आपको पता होगा, इनके काम भी कमाल ही रहते हैं. इनके काम देखकर कई बार एक कालजयी डायलॉग याद आता है,

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘जो मैं बोलता हूं, वो मैं करता हूं. जो मैं नहीं बोलता, वो डेफिनेटली करता हूं.’

याद तो आपको भी आती होगी, एक रिपोर्ट. जिसमें कहा गया था,

Advertisement

‘विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में नंबर तीन नहीं खेलेंगे. उनकी टीम में जगह नहीं बनती. तो उनकी जगह कौन लेगा? ईशान किशन. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के नंबर तीन बैटर ईशान किशन होंगे.’

यह भी पढ़ें: हार्दिक को तो लिया ही, दिल्ली के इन दो दिग्गजों को भी चाहते थे रोहित के इंडियंस!

ऐसे दावे थे. लेकिन ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा है. क्योंकि ये दावे हुए ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद. और इस सीरीज़ के बाद हम पहुंचे हैं साउथ अफ़्रीका. जहां पहला मैच बारिश से धुल गया. और दूसरे मैच में टीम इंडिया ने तिलक वर्मा को नंबर तीन के लिए चुन लिया. बीती सीरीज़ के अंतिम मैचेज़ में नंबर तीन खेले श्रेयस अय्यर को बेंच कर दिया गया. तिलक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले दो T20I में नहीं चले थे. तीसरे मैच में उन्होंने 24 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली. लेकिन श्रेयस के आने के बाद उन्हें आखिरी दो मैचेज़ से ड्रॉप कर दिया गया.

Advertisement

अब इसके बाद हुई अगली सीरीज़ में श्रेयस की जगह तिलक खेल रहे. ना सिर्फ़ खेल रहे, बल्कि नंबर पांच या छह की जगह सीधे नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे. आमतौर पर वह लोवर मिडल ऑर्डर में आते हैं. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले बचे हुए मैचेज़ की संख्या और ये प्रयोग देख लग रहा है कि तिलक का वर्ल्ड कप खेलना पक्का है. लेकिन अगर वह नंबर तीन खेलेंगे, तो ईशान का क्या?

सवाल सिर्फ़ यही नहीं है. सवाल तो और भी हैं. जैसे प्लेइंग इलेवन देख पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर बोले,

'इंट्रेस्टिंग प्लेइंग इलेवन. इसके पीछे क्या सोच रही होगी?'

यह भी पढ़ें: रोहित थोड़े मोटे लेकिन... हिटमैन की फ़िटनेस एकदम विराट जैसी?

अब उन्होंने ऐसा क्यों कहा, ये डीटेल तो वही बताएंगे. लेकिन इस टीम में श्रेयस के साथ रुतुराज गायकवाड़ को भी जगह नहीं मिल पाई. उनकी जगह शुभमन गिल उतरे. बाद में BCCI ने इसके पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने X पर लिखा,

'रुतुराज गायकवाड़ बीमारी के चलते दूसरे T20I में सेलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे.'

इस टीम से एक और नाम गायब रहा. हाल ही में T20I में वर्ल्ड नंबर वन बने रवि बिश्नोई. रवि को दूसरे मैच की टीम में जगह नहीं मिली. उनकी जगह रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिनर्स के रूप में उतरे. बिश्नोई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ T20I सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

लेकिन इसके बाद भी वह इस मैच में नहीं उतरे. वह इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर थे. और इसी के बाद वह T20I में वर्ल्ड नंबर वन बोलर बने थे. बिश्नोई ने इस फ़ॉर्मेट के 21 गेम्स में 34 विकेट निकाले हैं. इस फ़ॉर्मेट में उनका ऐवरेज 17.38 जबकि इकॉनमी 7.18 की है. अब ये सब देखिए, और सोचिए कि ये बोल क्या रहे हैं और कर क्या रहे हैं.

वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी T20 WC पर जय शाह की बात सुनी?

Advertisement