The Lallantop

सरफ़राज़ का डेब्यू... पठान और डी विलियर्स ने इस सेलेक्शन पर क्या बोल दिया!

सरफ़राज़ खान. आखिरकार इन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल ही गई. रणजी ट्रॉफ़ी में तमाम रन और फिर इंडिया ए के लिए एक बेहतरीन पारी खेलने वाले सरफ़राज़ अब इंडिया कैंप में हैं. और इनके सेलेक्शन पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सरफ़राज़ को आखिरकार आ गई 'इंडिया से कॉल'

सरफ़राज़ खान. आखिरकार इन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल ही गई. रणजी ट्रॉफ़ी में तमाम रन और फिर इंडिया ए के लिए एक बेहतरीन पारी खेलने वाले सरफ़राज़ अब इंडिया कैंप में हैं. इनके साथ लेफ़्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. दरअसल रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. इसी के चलते इन प्लेयर्स को स्क्वॉड में शामिल किया गया.

Advertisement

कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सरफ़राज़ को मौका मिलने पर खुशी जताई है. अक्सर सरफ़राज़ के लिए सोशल साइट्स पर पोस्ट करने वाले इरफ़ान पठान ने इंडिया टुडे से कहा,

'जब उनका सेलेक्शन हुआ तो मैं खुश था, लेकिन मुझे सौरभ कुमार के लिए भी खुशी हुई. वह भी सालों से घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. यह घरेलू स्तर पर परफ़ॉर्म कर रहे प्लेयर्स के लिए छोटी सी जीत है. आपको घरेलू क्रिकेट को महत्व देना होगा.'

Advertisement

पठान ने ये भी कहा कि युवा प्लेयर्स को भारत के लिए खेलने का मौका मिलना बेहतरीन होगा. साथ ही यह चीज लंबे वक्त के लिए भारत की मदद करेगी.

यह भी पढ़ें: डुप्लेसी ने इस बैटर के साथ बॉलर्स को इतना कूटा, मैच 34 गेंद में ही खत्म हो गया!

सरफ़राज़ के साथ RCB में खेल चुके साउथ अफ़्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स ने भी उनके सेलेक्शन पर खुशी जताई. ABD को लगता है कि सरफ़राज़ दूसरे टेस्ट से अपना डेब्यू कर लेंगे. हालांकि ये आसान नहीं होने वाला. विराट कोहली की जगह टीम में आए रजत पाटीदार भी डेब्यू की रेस में हैं. हालांकि, इससे बेफ़िकर ABD ने सरफ़राज़ की तारीफ़ करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

Advertisement

'यह मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है. फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड्स कमाल के हैं. और अगर कोई ऐसा बंदा है, जो ये कॉल डिज़र्व करता है तो वो सरफ़राज़ ही हैं. उन्होंने 66 पारियों में 69.85 के ऐवरेज से 3912 रन बनाए हैं. 14 शतक और 11 पचासे, ये नॉर्मल नहीं है.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए ABD बोले,

'यह बहुत, बहुत अच्छा फ़र्स्ट क्लास रिकॉर्ड है. मुझे पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ़ सबसे बड़े लेवल पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना अलग तरह का चैलेंज है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें मौका मिले क्योंकि रजत पाटीदार भी अच्छा खेल रहे हैं.'

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी, शुक्रवार से वाइज़ाग में शुरू होगा. सीरीज़ के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हराया था. ऑली पोप ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 196 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

वीडियो: IND vs ENG से पहले Virat Kohli ने नाम वापस लिया, मां के बीमार होने की खबर आई, भाई ने सच बता दिया!

Advertisement