The Lallantop

17 तारीख से साउथ अफ्रीका दौरा होगा या नहीं BCCI ने बता दिया

न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के बाद कुछ खास तैयारी है.

Advertisement
post-main-image
तस्वीर में सौरव गांगुली और विराट कोहली ( फोटो क्रेडिट : PTI)
भारत और न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़ के बाद क्या भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज़ खेलेगी? इस चीज़ का फैसला हो गया है. BCCI ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि किवी टीम के साथ सीरीज़ के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. हालांकि, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और BCCI की आपसी सहमति के बाद T20 सीरीज रद्द कर दी गई है. गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच चार मैचों की T20 सीरीज खेली जानी थी. लेकिन कोविड के नए वैरिएंट Omicron की वजह से दौरे में बदलाव किया गया है. इससे पहले ये खबरें आ रही थीं कि साउथ अफ्रीका दौरे को पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा. बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है. दोनों टीमें पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से वांडरर्स स्टेडियम में खेलेंगी. BCCI सचिव जय शाह ने इस बारे में न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा,
'BCCI ने CSA को बता दिया है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. चार मैचों की T20I सीरीज बाद में खेली जाएगी.'
#दर्शक नहीं देख पाएंगे मैच समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट मानें तो भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबले बंद दरवाजे में खेले जाएंगे. यानि दर्शक स्टेडियम आकर मैच नहीं देख पाएंगे. और ये फैसला कोविड के नए वैरिएंट Omicron की वजह से लिया जा रहा है. BCCI के एक अधिकारी ने बताया,
'हमें जो जानकारी मिली है वो ये है कि CSA द्वारा बनाया गया बायो बबल काफी सुरक्षित है. साथ ही अभी तक ऐसा कोई डेटा नहीं है जो ये बता सके कि Omicron वायरस कितना ज्यादा खतरनाक है. इसके अलावा हमें सरकार की तरफ से साउथ अफ्रीका दौरे के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. टीम जल्दी बायो-बबल में एंट्री करेगी. अगर देरी भी होती है तो ये बबल टू बबल ट्रांसफर होगा इसलिए कोई सख्त क्वारंटीन की ज़रूरत नहीं होगी.'
आपको बताते चलें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ आगामी सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. इस दौरे से साउथ अफ्रीका को टीवी राइट्स के जरिए करोड़ों की कमाई होगी.  BCCI पहले ही इंडिया-ए टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर भेज चुका है. जहां तीन मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement