The Lallantop

रोवमन पॉवेल से छूटे कैच ने दिल्ली का मैच बना दिया?

दिल्ली कैपिटल्स IPL2022 प्ले-ऑफ के और क़रीब पहुंच गई है. दिल्ली ने सीजन के अपने 13वें मैच में पंजाब किंग्स को 17 रन से हरा दिया. वैसे तो इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली के लिए बेहतरीन बोलिंग की. और मिच मार्श ने उतनी ही अच्छी बैटिंग. लेकिन माहौल बनाया रोवमैन पॉवेल ने.

post-main-image
Rovman Powell Fielding ने Delhi Capitals का काम बना दिया (ट्विटर/हॉटस्टार)

दिल्ली कैपिटल्स IPL2022 प्ले-ऑफ के और क़रीब पहुंच गई है. दिल्ली ने सीजन के अपने 13वें मैच में पंजाब किंग्स को 17 रन से हरा दिया. वैसे तो इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली के लिए बेहतरीन बोलिंग की. और मिच मार्श ने उतनी ही अच्छी बैटिंग. लेकिन माहौल बनाया रोवमैन पॉवेल ने.

इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और काफी देर तक उनका ये फैसला सही भी साबित होता दिखा. दिल्ली ने पहली ही गेंद पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया. वॉर्नर को लिविंगस्टन की गेंद पर राहुल चाहर ने लपका. लिविंग्सटन ने मैच में कुल तीन विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह के खाते में भी तीन रहे. दिल्ली की टीम 20 ओवर्स में 159 रन ही बना पाई.

और पंजाब की बैटिंग देख ये मैच आसानी से उनकी ओर जाता दिख रहा था. लेकिन दिल्ली के बोलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. चौथे ओवर में 38 के टोटल पर जॉनी बेयरस्टो आउट हुए. फिर शिखर और राजपक्षा भी निकल लिए. लेकिन इसके बाद जितेश शर्मा टिक गए. शर्मा ने कमाल की पारी खेलनी शुरू की.

# Rovman Powell Save

मैच खींचकर उस पोजिशन पर ले गए जहां से पंजाब के फ़ैन्स को उम्मीद जग गई. आखिरी 18 गेंदों पर पंजाब को जीत के लिए 39 रन चाहिए थे. गेंद शार्दुल के हाथ में थी. ओवर की पहली गेंद. ऑफ स्टंप पर एकदम जितेश के स्लॉट में थी. उन्होंने झन्नाटेदार शॉट जमाया और गेंद लॉन्ग-ऑन की ओर निकल पड़ी. जहां रोवमन पॉवेल फील्डिंग कर रहे थे.

पॉवेल अपनी बाईं ओर भगे और उछलकर गेंद थाम ली. लेकिन इस दौड़भाग से बना मोमेंटम उन्हें बाउंड्री के बाहर खींचने लगा. ऐसे में उन्हें मजबूरी में गेंद बाउंड्री के अंदर उछालनी पड़ी. विकेट तो नहीं मिला लेकिन पूरे पांच रन बच गए. क्योंकि इस पूरी खींचतान में पंजाब के दोनों बैटर्स दौड़कर एक ही रन ले पाए.

और बाउंड्री पर हुई इस बेहतरीन फील्डिंग ने पंजाब का पूरा माहौल बिगाड़ दिया. अगली दो गेंदों पर सिर्फ एक रन आया और चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन कैच पकड़ शर्मा की पारी का दी एंड कर दिया. और फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कगीसो रबाडा भी आउट हो गए. और इसके साथ ही खत्म हो गईं पंजाब की उम्मीदें.

मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. डेविड वॉर्नर पहली गेंद पर आउट हुए. मिच मार्श की फिफ्टी के दम पर दिल्ली ने 159 रन बनाए. पंजाब के लिए लियम लिविंगस्टन ने तीन विकेट निकाले. जवाब में पंजाब की टीम 142 रन ही बना पाई. दिल्ली के लिए शार्दुल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल के दो बड़े स्टार अब पंजाब की जीत चाहेंगे