The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट फ़ैन्स को पसंद नहीं आएगा सौरव गांगुली का ये कमेंट!

'विराट के बिना एशिया कप जीत चुके हैं रोहित.'

post-main-image
टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे रोहित शर्मा (फोटो – पीटीआई)
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर का कप्तान बनाने के फैसले पर फिर से बात की है. उन्होंने कहा है कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में रोहित शर्मा के गुण और उनका अनुभव शानदार है. इसके साथ ही, सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाने के पीछे की सोच के बारे में भी बताया है. एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स की बात करते हुए कहा,
‘बेशक. इसीलिए सेलेक्टर्स ने उनका समर्थन किया है. वह अच्छा करने का रास्ता निकालेंगे और मैं आशा करता हूं कि वो निकालें. मुंबई इंडियंस के लिए उनका रिकॉर्ड शानदार है. पांच टाइटल जीतना. कुछ साल पहले एशिया कप में उन्होंने टीम इंडिया को लीड किया था, जिसको इंडिया ने जीता था. और वो टाइटल इंडिया ने कोहली के बिना जीता था.’
रोहित शर्मा की काबिलियत पर अपनी बात आगे रखते  हुए सौरव गांगुली बोले,
‘कोहली के बिना टाइटल जीतना इस टीम की स्ट्रेंथ के बारे में बताता है. रोहित को बड़े मुकाबलों में जीत मिली है. उनके पास अच्छी टीम है. तो उम्मीद है कि वह बड़े मैच में इंडिया की फिलहाल की स्थिति को बदल सकते हैं.’
बताते चलें कि रोहित शर्मा T20 के बाद अब टीम इंडिया के वनडे कप्तान भी बन गए है. और इसके साथ ही उनको टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बना दिया गया है. और एक समय पर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया को लीड करने वाले विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम के ही कप्तान रह गए हैं. T20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने टीम इंडिया की T20 कप्तानी छोड़ी थी. जिसके बाद BCCI ने उन्हें वनडे कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था. विराट ने इस समय में BCCI को कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद रोहित शर्मा को वनडे कप्तान नियुक्त कर दिया गया. रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने बताया था कि BCCI ने विराट कोहली से किसी भी फॉर्मेट की कप्तानी ना छोड़ने का अनुरोध किया था. विराट कोहली ने उनकी बात को अनसुना किया. और फिर उसके बाद सेलेक्टर्स ने भी लिमिटिड ओवर फॉर्मेट में दो कप्तानों के आइडिया को सही नहीं समझा.