रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टीम के नेट सेशन को जॉइन करेंगे. उन्होंने मुंबई के टीम मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित मुंबई की उस टीम का हिस्सा होंगे जो 14 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से लौटने के बाद रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गए थे. फिलहाल वे MCA-BKS ग्राउंड पर ट्रेनिंग कर रहे हैं.
रोहित शर्मा कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिससे उनके आलोचक खुश जाएंगे!
Rohit Sharma नेट सेशन के लिए Mumbai की Ranji Team से जुड़ेंगे. मुंबई को रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में जम्मू-कश्मीर से खेलना है. हालांकि रोहित ने अभी तक इस मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है.

मुंबई को रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में जम्मू कश्मीर से भिड़ना है. हालांकि, रोहित ने अभी तक इस मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है. MCA से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे. और अभी यह तय नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं. इसके बारे में वह MCA को उचित समय पर सूचित करेंगे.
रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 3,9, 10, 3 और 6 रनों की पारियां निकलीं. इस दौरान उनका औसत 10.93 का था. पिछले एक दशक में पहली बार ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी. BGT खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पब्लिकली कहा था कि वह चाहते हैं कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले.
गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट में हार के बाद बाद कहा,
मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले. घरेलू क्रिकेट को इसी तरह से महत्व दिया जाना चाहिए. केवल एक खेल नहीं, लेकिन अगर खिलाड़ी उपलब्ध हैं और रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. यह बहुत सिंपल है. अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं तो आपको कभी भी टेस्ट क्रिकेट में मनचाहे खिलाड़ी नहीं मिलेंगे.
रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 23 जनवरी से शुरू होगा. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली को भी ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली दिल्ली के लिए रणजी मुकाबले में खेलते हैं या नहीं. कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी बार 2012 में खेला था. बीसीसीआई ने अपने प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने का सुझाव दिया है. हालांकि इसको मैंडेटरी नहीं किया गया है.
वीडियो: रोहित शर्मा की जगह कप्तान कौन? BCCI मीटिंग में मैनेजमेंट के ये दो सीनियर्स आमने-सामने