The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'हम जीतने की पोजीशन में नहीं थे लेकिन...' रोहित ने #IndvsPak पर क्या कहा?

विराट कोहली पर रोहित ने क्या कहा?

post-main-image
रोहित ने मैच के बाद क्या कहा? (AP)

इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला चार विकेट से जीत लिया है. इस मैच में इंडिया के हीरो रहे विराट कोहली. विराट ने 82 रन की शानदार पारी खेल इंडिया को मैच जिताया. और एक बार फिर, T20 वर्ल्ड कप में विराट का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारियों का सिलसिला जारी रहा.

मैच में क्या हुआ, उस बारे में आपको विस्तार से बताएंगे. पर पहले ये बताए देते हैं कि मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने क्या कहा. रोहित ने विराट कोहली की तारीफ करने के साथ-साथ पाकिस्तान के दो प्लेयर्स की तारीफ भी की है. रोहित ने कहा -

मैं ड्रेसिंग रूम में था. मेरे पास कहने को कुछ नही है. आप ऐसे मैच में ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद करते हैं. उस पार्टनरशिप ने हमारे लिए मैच बना दिया. पिच में कुछ था. बॉल अच्छी तरह कैरी कर रही थी. थोड़ा स्विंग और सीम भी था. बॉलिंग टीम की नजरिए से ये देखना अच्छा रहा. उनकी भी एक पार्टनरशिप में अच्छी रही. (शान मसूद और इफ्तिकार अहमद की). उन्होंने एंड में अच्छी बैटिंग की. हमें पता था मैच जीतने के लिए हमें अच्छी बैटिंग करनी होगी.

रोहित ने आगे कहा -

वो दोनों प्लेयर्स (कोहली और पंड्या) अनुभवी हैं. मैच को आखिर तक ले जाना अहम था. ये हमारे कॉन्फिडेंस के लिए अच्छा है. ऐसे शुरुआत हमेशा अच्छी होती है. हम जीतने के पोजीशन में नहीं थे. जिस तरह से हमने जीता, वो हमारे लिए कमाल का था. विराट ने शानदार बैटिंग की. ये उनकी इंडिया के लिए बेस्ट पारी है.

#Ind vs Pak

इंडिया ने टॉस जीता और रोहित शर्मा ने बॉलिंग करने का फैसला लिया. अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम, दोनो को पावरप्ले में ही चलता कर दिया. इसके बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने 76 रन की पार्टनरशिप बनाकर पाकिस्तान को 90 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद शाहीन अफरीदी ने एक कैम्यो खेल इंडिया को 160 रन का टार्गेट दिया.

जवाब में इंडिया के भी ओपनर्स नहीं चले. हरिस रउफ ने रोहित को और नसीम शाह ने केएल राहुल को चलता किया. सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल ने दो रन बनाए. इसके बाद विराट का साथ हार्दिक पंड्या ने निभाया. हार्दिक ने 37 बॉल में 40 रन ठोके और विराट का साथ निभाया. विराट ने 53 बॉल में 82 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके और चार छक्के थे. हरिस रउफ के 19वें ओवर के आखिरी दो बॉल पर दो छक्के क्रिकेट फ़ैन्स के दिमाग में छप गए होंगे. इंडिया ने आखिरी बॉल पर मैच जीत लिया.  

रोहित शर्मा ने कपिल देव के बयान पर किया पलटवार?