सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर फैंस को हिटमैन का मैजिक देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली. इस सीरीज के पहले मैच में रोहित ने 8 रन बनाए थे, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. रोहित ने इसके बाद दूसरे मैच में अर्धशतक, और अब तीसरे मुकाबले में सेंचुरी लगाकर सभी की बोलती बंद कर दी है. रोहित शर्मा को इस सीरीज से पहले कप्तानी से हटाया गया था. इसके बाद उनके भविष्य पर सवाल उठ गए थे. हालांकि, रोहित ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें हिटमैन कहा जाता है.
कप्तानी छीनने और वर्ल्ड कप से बाहर होने की भविष्यवाणी करने वालों के मुंह पर रोहित ने मारा 'सैंकड़ा'
रोहित शर्मा लगभग सात महीने बाद इस सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान अपनी फिटनेस पर काफी काम किया और इसका असर दिखाई भी दिया.
.webp?width=360)

भारतीय टीम को जीत के लिए 237 का लक्ष्य मिला था. रोहित शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे. पारी की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने टीम का और अपना खाता खोला. 17 गेंदों में उनके खाते में 8 ही रन आए थे. हालांकि, यहां से उन्होंने गियर बदला. 11वें ओवर में शुभमन गिल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर आए और फिर क्रिकेट फैंस को रो-को का जलवा देखने को मिला.
रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ीदोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करते रहे. 21वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर का 60वां और इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक था. 66 गेंदों में उनके 50 रन पूरे हो गए. इसके बाद उन्होंने जल्द ही अपना शतक भी पूरा कर लिया. यह शतक रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौवां शतक है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया कौ दौरा करते हुए यह रोहित शर्मा का छठा शतक है, जो कि किसी भी मेहमान बल्लेबाज की ओर से लगे सबसे ज्यादा शतक हैं.
ये भी पढ़ें- एक रन पर 'विराट' सेलिब्रेशन! दो बार डक पर आउट हुए कोहली सिंगल लेकर फिफ्टी से ज्यादा खुश हुए
यह शतक रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट का 50वां शतक है. वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 5 से ज्यादा शतक लगाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 12, वनडे में 33 और टी20 में पांच शतक हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे और टी20) में भी रोहित शर्मा के नाम अब 15589 रन हो चुके हैं. वह इस मामले में चौथे स्थान पर हैं.
रोहित शर्मा के लिए सिडनी का मैदान हमेशा से खास रहा है. इसमें एक और सुखद याद जुड़ गई है. इस मैच से पहले इस मैदान पर छह वनडे मैचों में 333 रन बनाए थे. वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय थे. तीनों फॉर्मेट में मिलाकर रोहित ने इस मैदान पर सात पर 50 का आंकड़ा पार किया है. रोहित और कोहली की साझेदारी भी कमाल की रही. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 168 रन की साझेदारी हुई. यह 12वां ऐसा मौका है जब दोनों के बीच 150+ स्कोर की साझेदारी हुई है. दोनों ने टीम को जीत दिलाई और उसके बाद ही वापस लौटे.
वीडियो: कुलदीप के पक्ष में उतरे ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, न खिलाए जाने पर उठाए गंभीर सवाल












.webp)









