The Lallantop

टीम से ड्रॉप होने के बाद ऑलराउंडर ने कहा, रोहित-द्रविड़ ने कुछ और ही कहा था..!

भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की T20 सीरीज़ खेल रहा है.

post-main-image
राहुल द्रविड़ के साथ रोहित शर्मा (फाइल)

इंडियन टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर बात की है. शार्दुल फिलहाल इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. इंडिया ए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ़ तीन वनडे मैच खेल रही है. ये सारे मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में रखे गए हैं. इस सीरीज़ के दौरान इएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए शार्दुल ने बताया है कि रोहित-राहुल ने उनसे कहा था कि वो उन्हें तीनों फॉर्मैट्स के लिए देखते हैं. 

शार्दुल ने कहा-

‘जब मेरी उनसे पहली बार बात हुई, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि वो मुझे तीनों फॉर्मैट का प्लेयर मानते हैं. उन्होंने कहा था कि वो तीनों फॉर्मैट के लिए मुझे देख रहे हैं.  उसके बाद हमें बैठकर बात करने का मौका ही नहीं मिला. हम लगातार मैच खेल रहे हैं. अगर आप देखें तो हमारा शेड्यूल पैक्ड है. इंडियन टीम एक के बाद एक सीरीज़ खेल रही है. सिर्फ चार-पांच दिन के गैप के बाद ही. किसी को वक्त ही नहीं मिला है कि बैठ पाएं और बात कर पाएं.’

इस साल शार्दुल ने नौ वनडे मैच खेलते हुए 14 विकेट लिए हैं. शार्दुल लगभग हर मैच में विकेट्स लेते हैं. अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की बात करें तो आखिरी बार फरवरी में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया था. शार्दुल ने इस पर कहा -

‘मैं अच्छी बॉलिंग कर रहा हूं, लगातार विकेट्स ले रहा हूं. पिछली दो वाइट बॉल सीरीज़ में भी मैंने टीम के लिए विकेट्स लिए हैं. मैं अगली बार इंडियन टीम के लिए खेलने का इंतज़ार कर रहा हूं, जब भी उन्हें मेरी जरूरत पड़ती है.’

शार्दुल ने इंडिया के लिए कई मुकाबलों में यादगार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच सबको याद ही है. हालांकि शार्दुल को T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली है. 

रोहित-द्रविड़ की इस गलती ने फिर से फ़ैन्स को बुरी तरह किलसा दिया