The Lallantop

दिग्गज टेनिस प्लेयर रॉजर फेडरर ने की संन्यास की घोषणा

फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं.

Advertisement
post-main-image
रॉजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा (AP)

रॉजर फेडरर. टेनिस के इतिहास के सबसे महान प्लेयर्स में से एक. फेडरर जब कोर्ट पर उतरते थे, तब उन्हें 'रोल्स रॉयस', 'टाइमलेस' और 'पोएट्री इन मोशन' कहा जाता था. यानी उनके गेम में वो सहजता थी, जो टेनिस जैसे हाई इंटेनसिटी स्पोर्ट में कम ही देखने को मिलती है. फेडरर टेनिस खेलते थे, तब दुनिया रुक कर देखती थी. ये नज़ारा अब कुछ एक बार ही देखने को मिलेगा. क्योंकि फेडरर ने टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रॉजर फेडरर ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अपने फ़ैन्स के नाम एक लंबा नोट लिखा. फेडरर ने बताया की अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप उनका आखिरी प्रोफेशनल दौरा होगा. रॉजर ने लिखा -

‘मैं भविष्य में टेनिस ज़रूर खेलूंगा लेकिन ग्रैंड स्लैम या टूर्स पर नहीं. ये एक मिलाजुला फैसला है. टूर करते हुए मुझे जो कुछ मिला है, मैं उन सब चीज़ों को मिस करूंगा. लेकिन इस दौरान सेलिब्रेट करने के लिए भी बहुत कुछ है.’

Advertisement

फेडरर ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. टेनिस के इतिहास में वो तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर हैं. फेडरर के नाम आठ विम्बलडन टाइटल्स हैं. विम्बलडन को सारे ग्रैंड स्लैम में से बेस्ट माना जाता है. उनसे आगे सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल हैं. नडाल ने 22 और जोकोविच ने 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीते हैं. ये दोनों प्लेयर्स फिलहाल खेल रहे हैं.

फेडरर ने 2021 विम्बलडन के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है. उसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी भी करवाई थी. ये फेडरर की तीसरी घुटने की सर्जरी थी. फेडरर पिछले कुछ सालों से अपने घुटने से परेशान रहे हैं. इस बारे में फेडरर ने लिखा -

Advertisement

‘जैसा आप लोग जानते हैं, पिछले तीन साल में मुझे कई इंजरी और सर्जरी से जूझना पड़ा है. मैंने वापस कॉम्पटेटिव फॉर्म में लौटने के लिए बहुत मेहनत की. लेकिन मैं अपने शरीर की काबीलियत और लिमिट को जानता हूं. हाल के वक्त में उसने मुझे यही संदेश दिया है. मैं 41 साल का हो चुका हूं. मैंने पिछले 24 साल में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं. टेनिस ने मेरे साथ बहुत उदार बर्ताव किया है, जितना मैंने सोचा भी नहीं था. लेकिन अब मुझे पहचानना होगा कि मेरे करियर को खत्म करने का वक्त आ गया है.’

फेडरर ने टूर पर बिताए 24 साल को एक शानदार अनुभव कहा. फेडरर ने लिखा -

'कभी-कभी लगता है कि ये 24 साल सिर्फ 24 घंटे थे. और कभी-कभी ये इतना जादुई और गहरा लगता है जैसे मैंने एक उम्र जी ली हो. मैं नसीबवाला हूं कि मुझे इतने सारे कमाल के मैच खेलने का मौका मिला. मैं इन्हें कभी नहीं भूल पाउंगा.

फेडरर की मुलाकात 2000 ओलंपिक्स के दौरान मिर्का वावरिनेक से हुई थी. उसके बाद इन दोनों ने शादी कर ली और अब उनके चार बच्चे हैं. रोज़र फेडरर के कमाल के करियर को खेल जगत हमेशा याद रखेगा.  

पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के बाद कुर्सियां चल गईं

Advertisement