The Lallantop

रियान पराग का ऐसा धमाल, टूट गया छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड

बल्ले के बाद गेंद से भी बरसे रियान.

post-main-image
रियान पराग ने अकेले दम पर अपनी टीम को जिता दिया (फ़ाइल फोटो)

रियान पराग. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युवा ऑलराउंडर. ट्विटर पर अक्सर रियान की आलोचना होती है. लोग उन्हें ट्रोल करते हैं. लेकिन अब रियान ने एक कमाल की परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने देवधर ट्रॉफ़ी के एक मैच में गेंद और बल्ले, दोनों से ही धमाल मचा दिया.

पराग ने पहले तो सिर्फ़ 102 गेंदों पर 131 रन कूट डाले. उन्होंने कुमार कुशाग्र के साथ छठे विकेट के लिए 235 रन की पार्टनरशिप भी की. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर ईस्ट ज़ोन को 50 ओवर्स में 337 रन तक पहुंचा दिया. और फिर पराग ने अपने 10 ओवर्स में 57 रन देकर चार विकेट भी ले डाले. और इस कमाल के खेल के दम पर अपनी टीम को 88 रन से जीत दिला दी.

लेफ़्ट आर्म स्पिनर शहबाज़ अहमद ने 41 रन देकर तीन विकेट निकाले. नॉर्थ ज़ोन की पूरी टीम 249 रन पर सिमट गई. मंदीप सिंह ने उनके लिए सबसे ज्यादा, 50 रन बनाए. ईस्ट ज़ोन के नाम अब कुल 12 पॉइंट्स हो गए हैं, उन्होंने अपने तीनों मैच जीते हैं.

इससे पहले हर्षित राणा और मयंक यादव ने बेहतरीन बोलिंग की. और 16 ओवर्स में ही ईस्ट ज़ोन का स्कोर 57 पर पांच कर दिया. लेकिन इसके बाद पराग और कुशाग्र ने मिलकर टीम को संभाल लिया. हालांकि कुशाग्र अपने शतक से चूक गए, लेकिन पराग ने ग्यारह छक्के मारते हुए शतक पूरा कर लिया.

इसके साथ ही रियान देवधर ट्रॉफ़ी की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बैटर भी बन गए. नॉर्थ ज़ोन के लिए हर्षित ने तीन औक मयंक ने चार विकेट निकाले. बैटिंग के वक्त नॉर्थ के प्रभसिमरन सिंह जल्दी आउट हो गए. उन्होंने कुल ग्यारह रन बनाए. टीम के लिए अभिषेक शर्मा, हिमांशु राणा, नितीश राणा और शुभम रोहिल्ला को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन ये उसका फायदा नहीं उठा पाए.

अभिषेक ने 44, हिमांशु ने 40, नितीश ने 27 और शुभम ने 41 रन बनाए. पराग ने हिमांशु, शुभम और मंदीप के साथ संदीप शर्मा का विकेट भी लिया. आकाश दीप, मुख्तार हुसैन और उत्कर्ष सिंह को एक-एक विकेट मिला.

वीडियो: ईशान किशन विकेटकीपिंग में गलती कर गए, रविंद्र जडेजा ने ऐसे बचा लिया!