The Lallantop

ऋषभ पंत ने बताया साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज़ से क्या मिला?

IND vs SA सीरीज़ खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा, आइये आपको बताते हैं.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत. फोटो: AP

बेंगलुरु की बारिश ने क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैच की T20 सीरीज़ का आखिरी T20 मैच बारिश से धुल गया. जिसकी वजह से पांच मैच की सीरीज़ भारत और साउथ अफ्रीका को 2-2 की बराबरी से साझा करनी पड़ी.

Advertisement

सीरीज़ का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. लेकिन बारिश की वजह से मैच में सिर्फ 3.3 ओवर का खेल ही हो सका. जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. सीरीज़ के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा, आइये आपको बताते हैं.

ऋषभ पंत ने सीरीज़ खत्म होने के बाद कहा,

Advertisement

'आखिरी मैच बारिश से धुलना थोड़ा निराश करने वाला है. लेकिन फिर भी इस सीरीज़ से हमारे लिए बहुत सारे पॉज़ीटिव निकले. खासतौर पर जिस तरह से 2-0 से पिछड़ने के बाद टीम ने अपना कैरेक्टर दिखाया. हम अलग-अलग तरीके से मैच जीतने की कोशिश कर रहे थे, हम नए तरीके से खेलने की कोशिश कर रहे थे.'

ऋषभ पंत ने सीरीज़ के दौरान हुई गलतियों पर कहा कि

'गलतियां होती हैं. लेकिन हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.'

Advertisement

टॉस हारने के सवाल पर हंसते हुए पंत ने जवाब दिया और बोले,

'मुझे लगता है ये पहली बार है जब मैंने एक साथ इतने सारे टॉस गंवाए. लेकिन वो मेरे काबू में नहीं है. इसलिए मैं उसके बारे में बहुत ज़्यादा नहीं सोचता.'

ऋषभ पंत ने इसके बाद कहा कि आगे उनकी कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ़ आखिरी टेस्ट मैच को जीतने की है. पंत ने कहा,

'टीम के दृष्टिकोण से हम इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं. जबकि खुद के नज़रिये से मैं अपनी टीम की जीत में अधिक से अधिक योगदान देना चाहता हूं.'

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ से ठीक पहले ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कप्तानी दी गई थी. शुरुआती दो मुकाबलों में उनकी कप्तानी में टीम को हार भी मिली. लेकिन इसके बाद पंत की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने दो मैच जीते और सीरीज़ को बराबर किया है.

Advertisement