ऋषभ पंत (Rishabh Pant). विकेटकीपिंग के दौरान वो कुछ ना कुछ शरारत करते ही रहते हैं. खासकर उनकी कॉमेंट्री इतनी मज़ेदार होती है कि ब्रॉडकास्टर्स भी स्टंप माइक के फीड को ऑन एयर करके दर्शकों को रियल टाइम मौज कराते हैं. ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलियन टूर पर टिम पेन (Tim Paine) के साथ वाला स्लेजिंग तो आपको याद होगा ही. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. अब एक बार फिर से पंत का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कुलदीप यादव (Rishabh Pant Kuldeep Yadav viral video) के साथ बैंटर करते दिख रहे हैं.
कुलदीप को बीच मैच में 'मां कसम' खाने को क्यों कहने लगे पंत?
Rishabh Pant का दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो Kuldeep Yadav के साथ बैंटर करते दिख रहे हैं.
दरअसल, ये वाकया हुआ है दलीप ट्रॉफी के दौरान. जहां इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. कुलदीप India A जबकि पंत India B के लिए खेल रहे थे. बैटिंग के दौरान पंत ने 47 गेंदों में 61 रन की धुआंधार पारी खेली. बारी जब विकेटकीपिंग की आई तो पंत लगातार बैटर्स के साथ मजाक करते नजर आए. लेकिन कुलदीप यादव के क्रीज पर आते ही उनका मजाक अलग लेवल पर पहुंच गया. जिसके कई वीडियोज वायरल हुए हैं.
एक वीडियो में पंत अपनी टीम के खिलाड़ियों से कुलदीप को सिंगल लेने से रोकने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. जिसके जवाब में कुलदीप कहते हैं,
“सिंगल नहीं लूंगा.”
इसके बाद पंत वो हरकत करते हैं, जो हम-आप भी अपने स्कूल डेज और गली क्रिकेट में अक्सर दोस्तों के साथ करते हैं. पंत कहते हैं,
“खा ले मां कसम कि नहीं लेगा सिंगल.”
ये भी पढ़ें: BCCI ने घोषित कर दी बांग्लादेश सीरीज़ की टीम, इस बंदे का नाम चौंका देगा
ये तो शुरुआत थी. कुलदीप जब फिर से स्ट्राइक पर आए तो पंत ने अपनी टीम के बाकी प्लेयर्स से कुलदीप को सिंगल लेने देने के लिए कहा. इस पर कुलदीप ने पूछा कि क्यों परेशान कर रहे हो? जिस पर जवाब देते हुए पंत ने कहा,
“आउट हो ना जल्दी…”
इसके बाद एक और वीडियो सामने आया. जो इंडिया A की दूसरी पारी के 45वें ओवर का था. इस दौरान पंत कहते नजर आए कि कुलदीप अगले तीन ओवर में आउट हो जाएंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. वॉशिंगटन सुंदर की तरफ से डाले गए 47वें ओवर में कुलदीप आउट हो गए. जिसके बाद पंत काफी खुश नजर आए.
बताते चलें कि इस मुकाबले में अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी की टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए को 76 रनों से हरा दिया. इंडिया बी ने पहली पारी में 321 रन बनाया. जबकि इंडिया ए की पहली पारी 231 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में इंडिया बी ने 184 रन बनाए. इंडिया ए को मैच जीतने के लिए 275 रन्स का टारगेट मिला. लेकिन टीम महज 198 रन पर सिमट गई.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग, कुलदीप यादव, IndvsEng पर क्या कहा?