The Lallantop

कार्तिक या कोई भी नहीं दे सकता ऋषभ पंत को टक्कर!

टीम इंडिया में सेफ है ऋषभ पंत की जगह.

post-main-image
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत (File)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant). कमाल के विकेटकीपर बल्लेबाज. इस युवा खिलाड़ी ने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. लेकिन बात जब T20I क्रिकेट की आती है, तो वहां पंत के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगते हैं. उन्हें इस फॉर्मेट में कई और विकेटकीपर बल्लेबाज़ों से चुनौती मिलती ही रहती है. और अब इसमें सबसे बड़ा नाम दिनेश कार्तिक का है.

ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक पंत ने वनडे और टेस्ट मैच में अपने शानदार खेल से टीम को जीत दिलाई है. पंत ने सभी जगह बेखौफ़ तरीके से बल्लेबाज़ी की है. और भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. लेकिन T20I में पंत कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ इस सीज़न IPL में भी पंत का प्रदर्शन साधारण रहा है.

जबकि यहीं पर कार्तिक ने मौका मिलने पर कमाल का खेल दिखाया है. जिसके बाद क्रिकेट पंडितों को लगता है कि आगामी T20I वर्ल्ड कप में पंत में जगह पर खतरा हो सकता है. इस बात को लेकर दिग्गज क्रिकेटर चंदू बोर्डे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

# Karthik और Pant में है अंतर

चंदू बोर्डे के मुताबिक पंत और दिनेश कार्तिक में काफी अंतर है. उन्होंने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा,

‘इस टीम के भीतर बहुत अच्छा कॉम्पटिशन चल रहा है. जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा वह टीम का हिस्सा होगा. पर ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि पंत के लिए कोई कॉम्पटिशन है. वह एक ऑटोमेटिक चॉइस हैं. ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कुछ ही समय में पूरे गेम को चेंज कर सकते हैं. वह सिर्फ एक फिनिशर नहीं बल्कि वह कहीं भी और कभी भी खेल सकता है.’

उन्होंने आगे कहा कि समय के साथ जैसे-जैसे वह और सीखेगा, उनका प्रदर्शन और बेहतर होता चला जाएगा. उन्होंने कहा,

‘यदि आप पंत के करियर को देखें तो उन्होंने अभी-अभी शुरुआत की है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने भारत के लिए मैच जीते हैं वह अविश्वसनीय है. समय के साथ जैसे-जैसे वह और सीखेंगे, उनका प्रदर्शन नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.’

बता दें कि ऋषभ पंत को जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया है, लेकिन एशिया कप 2022 के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. वहीं दिनेश कार्तिक को सिर्फ T20I मुकाबलों में एक फिनिशर के तौर पर मौका दिया जाता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले समय में पंत और कार्तिक का प्रदर्शन कैसा रहता है.

ICC के 2023-27 क्रिकेट शेड्यूल में मै की संख्या बढ़ने का क्या असर होगा?