The Lallantop

Rinku Singh ने बताई मां से जुड़ी वो बात, जो उन्हें इंडियन टीम तक ले आई!

रिंकू और उनकी मां की ये कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा है

Advertisement
post-main-image
रिंकू ने आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया (साभार - ट्विटर)

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज़ Rinku Singh ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर लिया है. रिंकू की कहानी हर युवा प्लेयर को इंस्पायर करती है. रिंकू ने कहा है कि वो अपनी 'मां का सपना' जी रहे हैं. रिंकू ने ये भी कहा कि वो अपने परिवार को एक बेहतर जीवन देना चाहते हैं और वो तभी मुमकिन होता जब वो क्रिकेट के टॉप लेवल पर खेलते. आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार (19 अगस्त) को रिंकू ने आखिरकार अपने इस सपने को हक़ीक़त में तब्दील कर ही लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू ने जियो सिनेमा से एक इंटरव्यू में कहा,

'टीम में जगह बनाने के लिए बहुत खून-पसीना बहाया, बहुत खर्चा भी हुआ. खेल के प्रति मेरे जुनून ने मुझे समर्थन की कमी और वित्तीय कठिनाइयों से निपटने में मदद की. मैं अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी देना चाहता था. इस वजह से मुझमें मेहनत करने की ललक बनी हुई थी. ये तभी मुमकिन था जब मैं क्रिकेट के टॉप लेवल पर खेलूं. मुझे खुद पर भरोसा था. इससे मुझे मेरे सफर में काफी मदद मिली.'

Advertisement
IPL में धमाका किया था

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे रिंकू का पिछला IPL सीज़न शानदार रहा था. हालांकि, इसके बावजूद, रिंकू को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. इस IPL सीज़न, KKR के लिए रिंकू ने 59.25 की औसत और 149 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए. उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. यश दयाल के खिलाफ आखिरी ओवर के वो 5 छक्के तो आपको याद ही होंगे.

जो वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ नहीं हुआ, वो आयरलैंड के खिलाफ हो गया. रिंकू का सपना साकार हो गया. हालांकि, पहले मैच में उन्हें बैटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ी. भारत 140 का टार्गेट चेज़ कर रहा था. भारत ने 47 रन बनाए थे, तभी बारिश होने लगी. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम ने डीएलएस मेथड से 2 रन से मैच जीत लिया.

मां की बात कहते-कहते भावुक हो गए 

रिंकू ने जियो सिनेमा को आगे बताया कि टीम इंडिया में चुने जाने पर उनके परिवार की क्या प्रतिक्रिया थी.

Advertisement

'वो बहुत खुश थे. मेरी मां हमेशा कहती थीं कि जितनी हो सके, मेहनत करो. तभी इंडियन टीम से बुलावा आएगा. अब वो आ गया है. मैं उनका सपना जी रहा हूं. मैंने अपनी परिवार को गरीबी से जूझते हुए देखा है. मैं चाहता था क्रिकेट खेलकर उन्हें इससे बाहर निकालूं. मैं उन्हें उस जिंदगी से बाहर निकालना चाहता हूं, इसलिए मेहनत करता रहता हूं. इससे मुझे मोटिवेशन मिलता रहा है.'

मेरे सफर में मेरे परिवार का अहम योगदान रहा है. जब उनके पास मेरे करियर के लिए जरूरी पैसे नहीं थे, तब मेरी मां ने कुछ लोगों से उधार लिया, ताकि मैं क्रिकेट खेल सकूं. मैं आज जो भी हूं, उनकी वजह से ही हूं.'

क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए रिंकू की तैयारी में कुछ बदला है? इस साल पर 25 साल के इस स्टाइलिश फिनिशर ने कहा,

'मेहनत उतनी ही है, पर प्रेशर थोड़ा ज्यादा है. मैंने जैसे IPL के दौरान तैयारी की थी, वैसा ही करना चाहता हूं. मैं शांत रहना चाहता हूं और टीम के लिए अपना काम करना चाहता हूं. मैं टीम को जिताने के लिए अपना 100 प्रतिशत देने को तैयार हूं. मैं टीम के लिए लंबे समय तक खेलना चाहता हूं.'

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार 20 अगस्त को खेला जाना है. देखना ये होगा कि इस मैच में रिंकू को अपने बल्ले से कमाल करने का मौका मिलता है या नहीं. 

वीडियो: रिंकू सिंह का इंडिया कॉल पर रिएक्शन देखा?

Advertisement